• Hindi News
  • Business
  • Gold Rate Delhi Mumbai Today; Sona Costlier As Reached Rs 46,446 Per 10 Grams And Chandi To Rs 63,737 Per Kg

सोना-चांदी खरीदने में देरी न करें:कोरोना की वजह से गोल्ड के रेट में तेजी, जून तक भाव 48 हजार हो सकता है; इस हफ्ते चांदी के दाम भी 3,193 रुपए बढ़े

नई दिल्ली2 वर्ष पहले

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सोना-चांदी फिर महंगे होने लगे हैं। इस हफ्ते सोना 1,527 रुपए महंगा होकर 46,446 रुपए पर पहुंच गया है। हफ्ते की शुरुआत में यह 44,919 रुपए पर था। चांदी की बात करें तो यह इस हफ्ते 63,737 से बढ़कर 66,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते चांदी 3,193 रुपए महंगी हुई है।

इस महीने में सोना 2,256 रुपए महंगा हुआ है। 1 अप्रैल से पहले सोना 44,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। इस दौरान चांदी 4,068 रुपए महंगी हुई है। 1 अप्रैल से पहले चांदी का भाव 62,862 रुपए किलो था।

बाजार में अस्थिरता से बढ़े सोने-चांदी के दाम
बाजार में अस्थिरता या अनिश्चितता से सोना महंगा होता है। अभी भी कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। देश में इस समय कोरोना चरम पर है। इससे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता का माहौल बना हुआ है। इस कारण भी निवेशक सोने का रुख कर रहे हैं।

अस्थिरता या अनिश्चितता के माहौल के दौरान निवेशक शेयरों से पैसा निकालकर सोने में निवेश करते हैं। इससे भी सोने के दाम बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा बीते दिनों डॉलर रुपए के मुकाबले मजबूत होकर 74.75 रुपए पर पहुंच गया है। इससे भी सोना महंगा हुआ है।

कोरोना के साथ और बढ़ सकती है सोने की कीमत
पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि अभी जिस रफ्तार से देश में कोरोना फैल रहा है। ऐसे में सोना आने वाले 1-2 महीनो में 47 से 48 हजार तक पहुंच सकता है। वहीं, साल के अंत तक ये फिर 50 हजार तक जा सकता है। पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर अपने चरम पर थी, तब सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 1,744 डॉलर प्रति औंस पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,744.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 8 अप्रैल को 1,744 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 1 अप्रैल को इसकी कीमत 1,712 अमेरिकी डॉलर के करीब थी।

गोल्ड ETF में भी निवेश बढ़ा
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी ETF में भी पिछले महीने निवेश में बढ़ोतरी रही। डेटा के मुताबिक, मार्च में इन स्कीम्स में 662 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। फरवरी में 491 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।