• Hindi News
  • Business
  • Gold Reached 53 And A Half And Silver 70 Thousand, Gold Can Go Up To 56 Thousand

गोल्ड-सिल्वर प्राइस अपडेट:सोना साढ़े 53 हजार और चांदी 70 हजार के पार पहुंची, 56 हजार रुपए तक जा सकता है सोना

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रूस-यूक्रेन युद्ध से सोना-चांदी में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना एक बार फिर साढ़े 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। वायदा बाजार (MCX) पर ये सुबह साढ़े 11 बजे 53,612 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोना 1,450 रुपए महंगा होकर 53,234 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2453,234
2353,021
2248,762
1839,926

चांदी 70 हजार के पार
MCX पर साढ़े 11 बजे चांदी 70,690 रुपए पर ट्रेड कर रही है। वहीं सर्राफा बाजार में आज चांदी 69,920 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में चांदी 80 हजार तक जा सकती है।

इस साल अब तक 5 हजार रुपए महंगा हुआ सोना
अगर 2022 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 4,955 रुपए महंगा हो गया है। 1 जनवरी को सर्राफा बाजार में ये 48,279 रुपए प्रति 10 ग्राम में था जो अब 53,234 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 62,035 रुपए से बढ़कर 69,920 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी ये इस महीने 7,885 रुपए महंगी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,982 डॉलर के पार निकला सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,982.57 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 26 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है।

2-3 महीनों में 56 हजार हो सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध से सोने में अभी तेजी आई है। इसके अलावा महंगाई पर कंट्रोल नहीं हो पा रही है। इसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोना अगले 2-3 महीने में 2100 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है। इससे हमारे यहां सोना 56 हजार तक जा सकता है। वहीं चांदी की बात करें तो ये इस साल 80 से 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम का लेवल दिखा सकती है।

कोरोना की पहली लहर में 56,200 पर पहुंच गया था सोना
2020 में कोरोना की पहली लहर में सोना 56 हजार के पार निकल गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। आमतौर पर देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका होती है और डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत आती है, तो सोने के भाव में उछाल देखने को मिलता है। बाजार अब फिर एक बार वैसा ही माहौल बनने लगा है।

खबरें और भी हैं...