• Hindi News
  • Business
  • Gold Silver Price 11 March Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi

इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट:सोना 56 हजार और चांदी 62 हजार के नीचे आई, कैरेट के हिसाब जानें गोल्ड की कीमत

नई दिल्ली14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 6 मार्च को सोना 56,108 रुपए पर था जो अब 11 मार्च को 55,669 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 439 रुपए कम हुई है।

चांदी भी 62 हजार के नीचे आई
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में ढ़ाई हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 64,293 रुपए पर थी जो अब 61,791 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 2,502 रुपए कम हुई है।

अप्रैल में सोने की डिमांड बढ़ने की उम्मीद
आईआईएफएल सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि घरेलू बाजार में फिजिकल डिमांड कमजोर है। मार्च तक सोने की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है। अप्रैल में अक्षय तृतीया है, इसी महीने नवरात्रि भी पड़ रही है। नवरात्रि में नए साल की शुरुआत में लोग खरीदारी करते हैं। इसलिए अप्रैल में फिजिकल डिमांड की उम्मीद है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।