• Hindi News
  • Business
  • Gold Silver Price 7 November Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi

सोना-चांदी के दामों में शानदार तेजी:51 हजार पर पहुंचा सोना, चांदी फिर 60 हजार के पार निकली

नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 7 नवंबर को सर्राफा बाजार में सोना 438 रुपए महंगा होकर 50,960 रुपए पर पहुंच गया है।

चांदी में 60 हजार के पार हुई चांदी
अगर चांदी की बात करें तो इसमें आज 1,200 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 1,264 रुपए महंगी होकर 60,019 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 1 नवंबर को ये 58 हजार पर थी।

आने वाले दिनों में तेजी की उम्मीद
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इससे सोने की डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है। डिमांड में तेजी आने से इसकी कीमतें और बढ़ सकती हैं और आने वाले दिनों में ये 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।

कैरेट के हिसाब से तय होती है सोने की शुद्ता
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड होता है। इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है। यह 99.9% शुद्धता का गोल्ड होता है। लेकिन 24 कैरट सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होता है।

22 कैरेट के गोल्ड में 91.67% प्योर गोल्ड होता है। इसमें अन्य 8.33% में दूसरे धातु होते हैं। वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5% प्योर गोल्ड होता है। 18 कैरेट में 75% प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5% प्योर गोल्ड होता है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...