• Hindi News
  • Business
  • Hiring Rate In India; Jobs Alert In World; Indians Losing Jobs In America; 20 Thousand Recruitments In 3 Indian Banks In 10 Months

हायरिंग में भारत टॉप पर, दुनिया में मंदी का साया:देश में भर्तियों की रफ्तार बढ़ रही, अमेरिका में जॉब गंवा रहे भारतीय

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दुनियाभर में छंटनी का दौर चल रहा है, पर देश में भर्तियों का सीजन है। सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने सितंबर से दिसंबर 2022 के बीच 5,863 और बंधन बैंक ने 2,036 भर्तियां कीं। वहीं, ICICI बैंक ने मार्च से दिसंबर 22 के बीच 11,200 लोगों को जॉब दी। जबकि, अमेरिकी बैंक मॉर्गन स्टेनली ने दिसंबर 22 में 1,600 लोगों को हटा दिया।

इंवेस्टमेंट बैंकिंग की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन सैश ने जनवरी 23 में ही 3,200 कर्मचारियों को निकाल दिया, जो 2008 की मंदी के बाद सर्वाधिक है। RBI की ताजा रिपोर्ट और SBI से जुड़े रहे बैंकिंग एक्सपर्ट नरेश मल्होत्रा के मुताबिक, पिछले 2 साल भले भारतीय बैंकों के लिए मुश्किल थे, पर अब रिकॉर्ड ग्रोथ दिखेगी।

उधर, अमेरिका में नवंबर 2022 से अब तक करीब 2 लाख IT कर्मियों की नौकरी जा चुकी है। इनमें 30-40% तक भारतीय हैं। इसमें भी अधिकांश तो वे हैं, जिनके पास एच-1बी और एल-1 वीसा था। दरअसल, एच-1बी वीसा वालों के लिए हालात ज्यादा इसलिए भी मुश्किल हैं, क्योंकि यदि 60 दिनों में उन्हें नई नौकरी नहीं मिलती है, तो वापस भारत आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।

इनके लिए अच्छे मौके... ड्रोन पायलट, राइटिंग में बढ़ी मांग
देश में इस साल ऐसे कर्मचारियों की जबर्दस्त मांग है, जिनमें अनिश्चित आर्थिक माहौल में कारोबार बढ़ाने और हेल्थकेयर में समस्याएं सुलझाने का हुनर है। लिंक्डइन ने जनवरी 18 से जुलाई 22 के बीच किए शोध के अनुसार कुछ नतीजे निकाले, जो बताते हैं कि 2023 में किस सेक्टर में कैसी नौकरियों की ज्यादा मांग।

शुभ संकेत; इस साल 21 दिन में ही 1.16% तक घट चुकी देश में बेरोजगारी दर
बेरोजगारों के लिए नया साल बड़ी राहत लेकर आया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक, एक जनवरी को देश की बेरोजगारी दर 8.30% थी, जो 22 जनवरी को 7.14% पर लुढ़क गई। शहरों में यह दर 8.8% पर है, जबकि गांवों में 6.4% पर आ गई है।