• Hindi News
  • Business
  • Honda Cars, Honda Cars India, Honda City, Honda Amaze, Honda Jazz, Honda WR V, Maruti Cars, Maruti Suzuki, Car Discount

कार खरीदने का मौका:त्योहार पर होंडा दे रही है 38 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, 30 अप्रैल तक कर सकते हैं खरीदारी

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज के रूप में लाभ देगी कंपनी
  • मारुति भी 10 मॉडल्स पर दे रही है 30 हजार तक के लाभ

अप्रैल के महीने में देश में बैशाखी, उगाडी, गुडी पड़वा, बिहू और पोलिया बैशाख जैसे त्योहार मनाए जाने हैं। इन त्यौहारों को और ज्यादा आनंदित बनाने के लिए कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स ग्राहकों के लिए कैश डिस्काउंट जैसे ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि जो ग्राहक इस शुभ मौके पर अपनी कार खरीदना चाहते हैं, वे इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, 30 अप्रैल तक किसी भी ऑथराइज्ड डीलर से कार खरीदने पर यह लाभ मिलेंगे।

अमेजन पर मिल रहा है 38 हजार रुपए तक का लाभ

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, होंडा अमेज पर सबसे ज्यादा 38 हजार रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं। इसके अलावा होंडा WR-V पर 32,500 रुपए, होंडा जैज पर 32,000 रुपए और होंडा सिटी 5th जेनरेशन कार पर 10,000 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है। यह सभी ऑफर कैश डिस्काउंट या एक्सेसरीज और कार एक्सचेंज पर डिस्काउंट के रूप में दिए जा रहे हैं। इसके अलावा होंडा के मौजूदा ग्राहकों को अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करने पर विशेष लॉयल्टी बोनस और स्पेशल एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है।

बायर्स को उनके पैसे की अच्छी वैल्यू देना चाहती है कंपनी

होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) राजेश गोयल का कहना है कि इस शुभ अवसर पर कई ग्राहक अपनी कार खरीदना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि हम बायर्स को उनके पैसे की अच्छी वैल्यू उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्हें कार का मालिक बनने का गौरव प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मौजूदा हालातों में अपना वाहन आवश्यकता बन गई है। ऐसे में कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कॉन्टैक्टलेस और सुरक्षित खरीदारी की जा सकती है। इसके अलावा डीलरशिप पर बिक्री के दौरान ग्राहकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

मार्च में 92% बढ़ी होंडा कार्स की बिक्री

होंडा कार्स इंडिया ने मार्च 2021 में 7,103 यूनिट्स की बिक्री की है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 3,697 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस प्रकार मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 92% का उछाल रहा है। हालांकि, फरवरी 2021 में 9,324 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले मार्च 2021 में 23% की गिरावट रही है। होंडा ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय बाजार में 82,074 वाहनों की बिक्री की है, जबकि 5,131 वाहनों का निर्यात किया है।

मारुति 10 मॉडल्स पर दे रही है 37 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडलडिस्काउंट (रु. में)
ऑल्टो 80017,000
एस-प्रेसो14,000
सेलेरियो15,000
इको37,000
वैगनआर30,000
स्विफ्ट30,000
आर्टिगा3,000
विटारा ब्रेजा35,000
सियाज30,000
बलेनो33,000

नोट: इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज और एक्सचेंज बेनेफिट जैसे लाभ भी शामिल हैं।