कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91% हो गई। अक्टूबर में यह 4.48% दर्ज की गई थी। महंगाई के आंकड़े लगातार पांचवें महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कम्फर्ट जोन में बने हुए हैं। RBI का महंगाई दर को 4% (प्लस या माइनस 2%) पर बनाए रखने का लक्ष्य है।
अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 4.48% थी। जबकि इससे पहले अगस्त में 5.30% थी जबकि जुलाई में यह 5.59% थी। वहीं एक साल पहले की समान अवधि में रिटेल महंगाई दर 6.93% थी।
महीने-दर महीने आधार पर महंगाई दर
आने वाले महीनों में और बढ़ सकती है महंगाई
हाल ही में RBI की मीटिंग में गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा था कि CPI आधारित मुद्रास्फीति के चालू वित्त वर्ष यानी 2021-21 की तीसरी तिमाही में 5.1% और चौथी तिमाही में 5.7% रहने का अनुमान है( कुल मिलाकर इसके 2021-22 में 5.3 प्रतिशत रहने की संभावना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.