इंफोसिस के पहली तिमाही के नतीजे:अप्रैल से जून के दौरान कंपनी को 5195 करोड़ रुपए का मुनाफा, 2021-22 में 35 हजार स्टूडेंट को नौकरी देगी

मुंबई2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इंफोसिस ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष (2021-22) की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को पहली तिमाही में 5195 करोड़ रुयए का प्रॉफिट हुआ है। जो पिछले साल समान तिमाही में 4233 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय 23,665 करोड़ रुपए से बढ़कर 27,896 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 23.7% रहा वहीं डॉलर में तिमाही दर तिमाही आधार पर यह 4.7% बढ़ी है। डॉलर आय 36.13 करोड़ डॉलर से बढ़कर 37.81 करोड़ डॉलर हो गई है।

कंपनी ने 113 नए ग्राहक जोड़े

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी ने 113 नए ग्राहक जोड़े, जबकि पिछले साल जून तिमाही में 110 ग्राहक जोड़े थे। कंपनी ने अप्रैल से जून के बीच 2.6 अरब डॉलर की डील साइन की। इसी दौरान अट्रीशन रेट घटकर 13.9% रहा, जो पिछले साल 15.6% था यानि कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आई है।

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख कंपनी ने नए ITR पोर्टल को ठीक करने के लिए संसाधन बढ़ा दिए हैं। हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

35 हजार स्टूडेंट को नौकरी देगी

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में दुनियाभर से 35 हजार स्टूडेंट को नौकरी देगी

ग्लोबल ग्रोथ

बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस BFSI की ग्रोथ 33% और रिटेल सर्विसेज की ग्रोथ 15% रही। ग्लोबल आधार पर देखें तो नॉर्थ अमेरिका में कंपनी के कारोबार की ग्रोथ 61.7% रही। वहीं यूरोपीय मार्केट में 24% की ग्रोथ हुई।

नतीजे जारी होने से पहले इंफोसिस के शेयर 2.10% बढ़कर 1577.40 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।

खबरें और भी हैं...