IT सर्विसेस कंपनी TCS के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश गोपीनाथन ने रिजाइन कर दिया है। TCS ने बताया कि राजेश गोपीनाथन की जगह के. कृतिवासन को TCS का नया CEO बनाया गया है, जो 16 मार्च से ही इस पद की कमान संभालेंगे।
गोपीनाथन ने TCS में 22 साल काम किया
गोपीनाथन ने 22 साल काम करने के बाद कंपनी को अलविदा कहा है। उन्होंने 6 साल तक कंपनी के MD और CEO का पद संभाला है। वहीं कृतिवासन वर्तमान में कंपनी के प्रेसिडेंट और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और इंश्योरेंस (BFSI) बिजनेस ग्रुप के ग्लोबल हेड हैं। वे कंपनी में 34 सालों से काम कर रहे हैं।
सितंबर 2023 तक कंपनी के साथ बने रहेंगे
TCS ने कहा, 'गोपीनाथन अपने सक्सेसर को सपोर्ट और ट्रांजिशन प्रोवाइड करने के लिए सितंबर 2023 तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। 16 मार्च से डेजिग्नेट CEO के. कृतिवासन ट्रांजिशन फेज से गुजरेंगे और उन्हें अगले फाइनेंशियल ईयर में CEO के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
22 साल लंबे करियर को एंजॉय किया
अपने इस्तीफे पर गोपीनाथन ने कहा, 'TCS में अपने 22 साल के लंबे करियर को मैंने एंजॉय किया। मेरे लिए कंपनी के चेयरमैन N. चंद्रशेखरन के साथ काम करना सुखद था, जिन्होंने पूरे टेन्योर के दौरान मुझे मेंटर किया। बतौर CEO, 6 साल तक इस बड़े संस्थान में काम करना मेरे लिए काफी बेहतरीन रहा।'
कृतिवासन को लेकर उन्होंने कहा, 'पिछले दो दशकों में कृतिवासन के साथ काम करने के बाद मुझे भरोसा है कि वे टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। वे TCS को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं कृतिवासन के साथ मिलकर काम करूंगा ताकि उन्हें वह सभी सहायता मिल सके, जिसकी उन्हें जरूरत है।'
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.