फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा इस हफ्ते लेटेस्ट राउंड की छंटनी में इंडिया के एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेटेस्ट राउंड की इस छंटनी में इंडिया ऑपरेशंस में मार्केटिंग, एडमिनिस्ट्रेशन, ह्यूमन रिसोर्सेस और अन्य डिपार्टमेंट्स में काम कर रहे एम्प्लॉइज प्रभावित होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, 'इंडिया के एम्प्लॉइज की यह छंटनी पहले की गई दूसरे राउंड की छंटनी का ही हिस्सा है। जिसमें सभी लेवल के एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला जा रहा है।'
मोनेटरी सपोर्ट के साथ तीन महीने का सेवरेंस पे भी देगी मेटा
मेटा के इंडिया ऑपरेशंस से निकाले गए एक एम्प्लॉई ने गुरुवार को बिजनेस टुडे को बताया कि कंपनी एम्प्लॉयमेंट ड्यूरेशन के आधार पर एडिशनल मोनेटरी सपोर्ट के साथ तीन महीने का सेवरेंस पे भी देगी।
नवंबर में पहले राउंड की छंटनी की अनाउंसमेंट की थी
मेटा ने पिछले साल नवंबर में अपने पहले राउंड की छंटनी की अनाउंसमेंट की थी। जब CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि कंपनी के टोटल वर्कफोर्स में से 13% एम्प्लॉइज यानी 11,000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला जाएगा।
दूसरे राउंड में 10,000 एम्प्लॉइज की छंटनी का ऐलान
जुकरबर्ग ने मार्च में इसी तरह की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि छंटनी का दूसरा राउंड ग्लोबल लेवल पर 10,000 एम्प्लॉइज को प्रभावित करेगा। मेटा ने बताया था कि दूसरे राउंड की छंटनी तीन बार में की जाएगी।
सितंबर 2022 में मेटा में थे 87,314 एम्प्लॉइज
सितंबर 2022 के आखिरी तक मेटा में 87,314 एम्प्लॉइज थे। मेटा वर्तमान में वॉटेसऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित दुनिया के कुछ सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मालिक है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.