देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों के लिए वॉट्सऐप सर्विस शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने अब पॉलिसीधारकों को कई कामों के लिए LIC ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही आपको कई जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी।
पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
LIC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए LIC की वेबसाइट पर जाकर अपना पॉलिसी नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स को फिल करनी होंगी। इस प्रोसेस को पूरा कर लेने के बाद में आप व्हाट्सएप सुविधा का भी फायदा ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद पॉलिसीधारक मोबाइल नंबर 8976862090 पर 'Hi' लिखकर whatsApp पर इन सर्विसेज का उपयोग कर सकेंगे।
मिलेंगी ये सुविधाएं
1956 में हुई थी LIC की शुरुआत
19 जून 1956 को संसद ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन एक्ट पारित कर इसके तहत देश में कार्य कर रहीं 245 प्राइवेट कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया। इस तरह 1 सितंबर 1956 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अस्तित्व में आया।
1956 में LIC के देशभर में 5 जोनल ऑफिस, 33 डिवीजनल ऑफिस और 209 ब्रांच ऑफिस थे। आज 8 जोनल ऑफिस, 113 डिविजनल ऑफिस और 2048 फुली कंप्यूटराइज्ड ब्रांच ऑफिस हैं। इनके अलावा 1381 सैटेलाइट ऑफिस भी हैं। 1957 तक LIC का कुल बिजनेस करीब 200 करोड़ रुपए था। आज यह 6 लाख करोड़ के करीब है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.