• Hindi News
  • Business
  • Markets Week Ahead: From US GDP Growth To India’s External Debt Data, Factors That May Drive Sensex And Nifty

मार्केट इस हफ्ते भी रहेगा वोलेटाइल:FII निवेश समेत 10 फेक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल, इंफोसिस समेत इन 5 शेयरों में करें इन्वेस्ट

मुंबई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एनालिस्टों के मुताबिक, डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के बीच कम कारोबारी सेशन वाले इस हफ्ते में भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल कारणों और विदेशी फंड्स की एक्टिविटीज भी मार्केट के परसेप्शन को प्रभावित करेगी। कच्चे तेल की कीमत और रुपए का उतार-चढ़ाव भी मार्केट की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं अगले हफ्ते गुरुवार यानी 30 मार्च को 'रामनवमी' के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

मार्केट के वोलेटाइल रहने की संभावना
एनालिस्टों के मुताबिक, 'इस हफ्ते मार्केट के वोलेटाइल रहने की संभावना है, क्योंकि मार्च की फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सीरीज 29 मार्च को खत्म हो जाएगी और ट्रेडर्स नई सीरीज से पहले अपनी पोजीशंस को एडजेस्ट करेंगे। पिछले हफ्ते भी बाजार काफी वोलेटाइल रहा था।

इकोनॉमिक डेटा की बात करें तो निवेशकों की निगाहें फरवरी महीने के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्शन डेटा पर होंगी, जो 31 मार्च को जारी होंगे। इसके अलावा ट्रेडर्स उसी दिन आने वाले एक्सटर्नल डेट (Q4), करंट अकाउंट (Q4) और फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व डेटा पर भी नजर रखेंगे। वहीं बड़े इंटरनेशनल बैंकों की स्थिति से भी ग्लोबल स्तर पर मार्केट की दिशा तय होगी।

FII फ्लो भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण
मार्केट की नजर जियो पॉलिटिकल टेंशन पर भी रहेगी, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है। इसके अलावा अमेरिका और सीरिया के बीच भी तनाव बढ़ रहा है। हालांकि, मार्केट पर अब तक इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। हाल के महीनों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की बिकवाली की वजह से इंस्टीट्यूशनल फ्लो भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

बाजार में शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव रहेगा
ग्लोबल स्तर पर बैंकिंग सेक्टर को लेकर चिंता बढ़ी है। इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंक आगे चलकर ब्याज दरों को लेकर किस तरह का रुख अपनाते हैं। बाजार में शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव रह सकता है, क्योंकि ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम, संकट से पूरी तरह उबर नहीं पाया है।

टाटा मोटर्स समेत 5 शेयरों में करें निवेश
मार्केट में इस उतार-चढ़ाव के बीच IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते इंफोसिस और टाटा मोटर्स समेत पांच शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। अनुज गुप्ता के मुताबिक, इन 5 शेयरों में निवेश कर इन्वेस्टर्स शॉर्ट टर्म में यानी एक हफ्ते में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। आईए जानते हैं इन पांच शेयरों के बारे में...

पिछले हफ्ते बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहा था
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते भी जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। वहीं आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (24 मार्च) को बाजार गिरकर ही बंद हुआ था। सेंसेक्स 398 अंक की गिरावट के साथ 57,527 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 131 अंक की गिरावट रही। यह 16,945 के स्तर पर बंद हुआ था।

बैंकिंग सेक्टर में मचे उथल-पुथल, US फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने भारत में बिकवाली को तेज कर दिया था। इस कारण गिरते बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।