• Hindi News
  • Business
  • Meta CEO Mark Zuckerberg Became Father For Third Time, Shared Photo On Facebook Of The Child

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग तीसरी बार बने पिता:पत्नी प्रिसिला ने बेटी को दिया जन्म, फेसबुक पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

Washington2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के घर एक और नन्हा मेहमान आया है। जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चॉन ने बेटी को जन्म दिया है, जिसके बारे में उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी। जुकरबर्ग ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ओरिलिया चॉन जुकरबर्ग, दुनिया में स्वागत है। तुम सच में ईश्वर का नन्हा सा आशीर्वाद हो। मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला का ये तीसरा बच्चा है। इसके अलावा जुकरबर्ग की 5 साल की दूसरी बेटी 'अगस्त' और 7 साल की पहली बेटी 'मैक्सिमा' है।

जुकरबर्ग ने 2 तस्वीरें पोस्ट की हैं, एक तस्वीर में जुकरबर्ग को न्यू बोर्न बेबी को देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर में प्रिसिला चॉन के साथ न्यू बोर्न बेबी दिखाई दे रही है। फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट को 1.9 मिलियन से अधिक लाइक मिल चुके हैं। लगातार लोग जुकरबर्ग की पोस्ट पर कमेंट करके दोनों को बधाई दे रहे हैं।

साल 2003 से साथ हैं जकरबर्ग और चॉन
मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चॉन साल 2003 से साथ हैं। दोनों की मुलाकात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। इसके बारे में उन्होंने सितंबर 2010 में फेसबुक के जरिए एक साथ होने की घोषणा की थी और साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत की
ज़ुकरबर्ग ने अपने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से 4 फरवरी 2004 में फेसबुक की शुरुआत की। Datareportal के अनुसार, जनवरी में फेसबुक के दुनियाभर में 2.963 बिलियन एक्टिव यूजर्स थे, जिसके यूजर्स नवंबर 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच 0.2% बढ़े हैं। नए आकड़े बताते हैं कि पृथ्वी के लगभग 37.0% लोग फेसबुक को यूज करते हैं।