ट्विटर में मस्क के टाइम से टेस्ला शेयरहोल्डर परेशान:मस्क बोले- आने वाले दिनों में समय कम होने की उम्मीद, संकट के हिसाब से बदलता है टाइम अलॉकेशन

वॉशिंगटन4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि वह ट्विटर में अपना समय कम करने की उम्मीद कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया कंपनी चलाने के लिए किसी नए लीडर को भी ढूंढ सकते हैं। बुधवार को डेलावेयर कोर्ट में मस्क ने ये बात कही है। एलन मस्क टेस्ला के CEO है और उन्हें 2018 में कंपनी ने 56 अरब डॉलर का पैकेज दिया गया था। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के इस भारी-भरकम पैकेज को अदालत में चुनौती दी है।

मस्क ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को भी खरीदा है और वह इन दिनों अपना ज्यादातर समय उसी कंपनी में लगा रहे हैं। टेस्ला के निवेशक मस्क के ट्विटर को बदलने में लगाए जा रहे समय को लेकर चिंतित हैं। इसका टेस्ला के शेयरों पर भी असर दिख रहा है। बुधवार को टेस्ला का शेयर 3.86% गिरकर 186.92 डॉलर पर बंद हुआ। एक महीने में ये स्टॉक 15% और 6 महीने में शेयर करीब 26% टूट चुका है।

एलन मस्क को उनका ये पैकेज स्टॉक ऑप्शन्स के रूप में दिया गया है। मस्क के पास वर्तमान में टेस्ला के 14% शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 90 बिलियन डॉलर है। उन्होंने इस साल और पिछले साल करीब 30 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं।

टेस्ला इंक के CEO एलन मस्क 16 नवंबर 2022 को डेलावेयर के विलमिंगटन में चांसरी के डेलावेयर कोर्ट में अपनी इस ब्लैक टेस्ला कार से पहुंचे थे।
टेस्ला इंक के CEO एलन मस्क 16 नवंबर 2022 को डेलावेयर के विलमिंगटन में चांसरी के डेलावेयर कोर्ट में अपनी इस ब्लैक टेस्ला कार से पहुंचे थे।

ट्विटर रिस्ट्रक्चरिंग में समय की जरूरत
मस्क ने डेलावेयर कोर्ट में कहा, 'ट्विटर के अधिग्रहण के बाद इसे रिस्ट्रक्चर करने के लिए शुरुआत में काफी काम की जरूरत है। लेकिन बाद में मैं इस कंपनी में अपना समय कम करने की उम्मीद कर रहा हूं। मस्क ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ टेस्ला इंजीनियर ट्विटर की इंजीनियरिंग टीमों के मूल्यांकन में मदद कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि यह "स्वैच्छिक आधार" और एक्स्ट्रा टाइम में था।

रिचर्ड टॉर्नेटा ने दायर किया है मुकदमा
टेस्ला के शेयरहोल्डर रिचर्ड टॉर्नेटा ने मस्क पर मुकदमा दायर किया है। टॉर्नेटा ने दावा किया है कि मस्क ने टेस्ला के बोर्ड पर अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल पैकेज की शर्तों को निर्धारित करने के लिए किया था, जिसके लिए उन्हें टेस्ला में फुल-टाइम काम करने की जरूरत नहीं है। इसी कारण वह कई अन्य कंपनियां भी चला रहे हैं। मस्क ने कहा टेस्ला 2017 में संकट में थी और उन्होंने इस पर अपना पूरा ध्यान दिया। तभी ये सैलरी पैकेज तय किया गया था।

संकट के हिसाब से समय का अलॉकेशन
उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसे सैलरी पैकेज को स्वीकार नहीं करेंगे जिसके लिए उन्हें घड़ी के हिसाब से काम करने की जरूरत हो। उन्होंने कहा, 'मैं हर समय काफी काम करता हूं। मुझे नहीं पता कि एक पंच क्लॉक क्या हासिल करेगी।' मस्क ने कहा कि वह अपना ध्यान वहां केंद्रित करते हैं जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। संकट के समय में, जहां संकट है, वहां अलॉकेशन बदल जाता है।