फीचर आर्टिकल:दुबई के एडवेंचर्स की मस्ती में डूबे MYFM के RJ कार्तिक और RJ शोनाली

17 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • डेस्टिनेशन दुबई सीजन 2 में रोमांच का जादू

डेस्टिनेशन दुबई के सीजन वन में RJ कार्तिक ने जाना था कि दुबई में पूरे परिवार के लिए कितना कुछ है। दुबई को और एक्सप्लोर करने इस बार आर जे कार्तिक के साथ RJ शोनाली दुबई गईं और दोनों ने डेस्टिनेशन दुबई सीजन टू में डबल एडवेंचर के साथ दुबई को जाना।

सबसे पहले आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर जो कि दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क है वहाँ दोनों RJs ने मार्वल, कार्टून नेटवर्क, एमजी बुलेवार्ड, द लॉस्ट वैली जैसे एडवेंचर जोन्स में जाकर रोमांचक रोलर कोस्टर राइड्स एंजॉय की। वेलोसिरेप्टर राइड पर दोनों RJs ने 100 kmph की स्पीड से 360 डिग्री फ्लिप करके कभी ना भूलने वाले थ्रिल का एक्सपीरियंस लिया।

इसके बाद मोशनगेट दुबई पार्क जो कि हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ पिक्चर्स स्टूडियोज़ के रोमांच को एक साथ अनुभव करा देता है वहां दोनों RJ​​​​​​​s ने मेडागास्कर, कुंग फू पांडा,जॉम्बीलैंड, द स्मर्फ्स, द हंगर गेम्स जैसी लोकप्रिय फिल्मों पर बेस्ड थीम राइड्स के रोमांच को जिया। ड्रैकुला थीम वाली होटल ट्रांसिलवेनिया राइड में बेहतरीन 4D एक्सपीरिएंस के बाद कार्तिक और शोनाली ने दुबई को जादुई दुबई कह दिया।

पंछी की तरह शहर के ऊपर उड़ने का रोमांच
जिंदगी के हर पल में मोटिवेशन ढूँढने वाले आर जे कार्तिक ने, दुबई एक्स लाइन जो कि सबसे लंबी अर्बन जिपलाइन है, वहां भी अपना मोटिवेशन ढूँढ लिया। एक पंछी की तरह शहर के ऊपर उड़ने के रोमांच ने दोनों RJ​​​​​​​s को एक्साइटमेंट से भर दिया।

जमीन से 170 मीटर ऊपर, 80 kmph की स्पीड से सेफ्टी गियर्स के साथ दुबई मरीना का व्यू इंजॉय करने का मज़ा लिया। दोनों RJ​​​​​​​s​​​​​​​ ने 42 वें फ्लोर से शुरू होने वाली ये एक्स लाइन दुबई, पूरे एक किलोमीटर लंबी ज़िपलाइन का थ्रिल देती है। ऊँचाई से दुबई मरीना, स्काई स्क्रैपर्स का व्यू देखकर कार्तिक और शोनाली के मुँह से बार- बार वाह निकला।

आर जे कार्तिक ने ली BMW राइड
सुपरकार्स के इंजन की आवाज़ जिन रोमांच प्रेमियों के कानों के लिए म्यूजिक है उस जगह यानी ऑटोड्रोम में आर जे कार्तिक ने खुद BMW राइड की। फ़रारी, BMW जैसी सुपरकार्स के लिये यहां इंटरनेशनल सर्किट्स हैं जहां दोनों RJs ने रफ़्तार का रोमांच महसूस किया। ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के साथ 250 kmph तक की स्पीड का अनुभव सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है।

आर जे कार्तिक और आर जे शोनाली के साथ MY FM के लिस्नर्स भी इस शानदार ट्रिप का अब मज़ा ले सकते हैं। दोनों दुबई में जहां जहां गए वो वहाँ का रोमांच MYFM पर और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते रहेंगे। चलो अच्छा सुनते हैं।