• Hindi News
  • Business
  • Now IPO Is Not Getting Indiscriminate Response, Anand Rathi Is Just 9 Times Full, Initla Public Offer, Rategain, Anand Rathi

कमाई का अवसर:अब IPO को अंधाधुंध रिस्पांस नहीं मिल रहा, आनंद राठी महज 9 गुना भरा

मुंबईएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बाजार की गिरावट ने निवेशकों के सेंटिमेंट को प्रभावित किया है। अभी तक पिछले 18 महीने से करीबन सभी IPO को मिल रहे अंधाधुंध रिस्पांस का दौर अब थम रहा है। आनंद राठी के इश्यू को केवल 9.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस हफ्ते 4 कंपनियां निवेश का मौका दे रही हैं।

सोमवार को बंद हुआ राठी वेल्थ का इश्यू

आनंद राठी वेल्थ का इश्यू सोमवार को बंद हुआ। इसमें रिटेल ने अपने हिस्से का केवल 7.75 गुना पैसा लगाया है। राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली दूसरी कंपनी बाजार में आ रही है। पिछले हफ्ते ही स्टार अलाइड हेल्थ बंद हुई थी। इसमें भी झुनझुनवाला का निवेश था। हालात यह हुआ कि कंपनी का इश्यू केवल 79% ही भर पाया।

मेट्रो का इश्यू 10 से खुलेगा

मेट्रो ब्रांड का इश्यू 10 दिसंबर से खुलेगा और 14 को बंद होगा। इसमें झुनझुनवाला का निवेश है। प्राइस बैंड 485 से 500 रुपए है। मेट्रो ब्रांड ने अपना पहला स्टोर मुंबई में 1955 में खोला था। अब इसके देश भर के 134 शहरों में 586 स्टोर हैं। इसमें से पिछले तीन साल में 211 स्टोर खोले गए हैं। यह कंपनी कैजुअल और फॉर्मल इवेंट्स सहित सभी अवसरों के लिए प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।

CE इंफो का इश्यू 9-13 दिसंबर के बीच

CE इंफो का इश्यू 9-13 दिसंबर के बीच खुलेगा। कंपनी 1000-1033 रुपए के भाव पर इसे ला रही है। इसके जरिए 1,039 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। जबकि श्रीराम प्रॉपर्टी 600 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसने 113 से 118 रुपए का भाव तय किया है। इसका इश्यू बुधवार से खुलेगा और शुक्रवार को बंद होगा।

रेटगेन का मंगलवार से

रेटगेन ट्रैवल का इश्यू मंगलवार से गुरुवार तक खुला रहेगा। कंपनी ने 405 से 425 रुपए भाव रखा है। यह बाजार से 1,335 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरेगी। पिछले हफ्ते तेगा इंडस्ट्रीज के इश्यू को 200 गुना से ज्यादा रिस्पांस मिला था। कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग अगले हफ्ते हो सकती है।

लोग डिपॉजिट तोड़कर इश्यू में निवेश कर रहे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली के बाद बैंकों के डिपॉजिट में तेजी से गिरावट आई है। 19 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की जमा 2.67 लाख करोड़ रुपए घटकर 157.8 लाख करोड़ रुपए रह गई। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों ने फिक्स्ड डिपॉजिट से रकम निकालकर बाजार में लगा दिया। पर अब बाजार में गिरावट का भारी दौर चल रहा है। इस साल जनवरी से अब तक कंपनियों ने IPO से 1.23 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं।

हर महीने 10 लाख से ज्यादा निवेशक आ रहे

इसी दौरान 2021 सितंबर में 15.6 लाख नए निवेशक बाजार से जुड़े। 2020 सितंबर में 7.5 लाख निवेशक जुड़े थे। इस साल अप्रैल में 10.3 लाख, मई में 14.8 लाख, जून में 14.9 लाख, जुलाई में 15.4 लाख, अगस्त में 14.9 लाख निवेशक जुड़े। पिछले साल अप्रैल में 4.1 लाख, मई में 4.2 लाख, जून में 5.6 लाख, जुलाई में 6.7 लाख और अगस्त में 8.2 लाख निवेशक जुड़े थे।