अब तक सबसे बड़ा IPO लाने वाली कंपनी पेटीएम के शेयर्स में निवेशकों को जमकर घाटा हो रहा है। इसका शेयर अब 900 रुपए तक जा सकता है। सोमवार को यह 3% के करीब गिरकर 1,169 रुपए पर पहुंच गया। यह इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।
मैक्वायरी ने लगाया अनुमान
विदेशी ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने एक नोट में कहा है कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन का शेयर 1,200 रुपए से टूटकर 900 रुपए तक जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि इसमें अभी करीबन 33% की गिरावट आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मर्चेंट लोन के इसके बिजनेस के डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल में एक सीमित संभावना है।
इश्यू प्राइस की तुलना में 58% का घाटा
मैक्वायरी का यह लक्ष्य पेटीएम के इश्यू प्राइस 2,150 रुपए की तुलना में 58% कम है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि वित्तवर्ष 2021-26 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 26% से घटकर 23% हो सकता है। साथ ही इसका घाटा भी बढ़ेगा। पेटीएम का बिजनेस का 70% रेवेन्यू ऐसे सेगमेंट से आता है, जिस पर रेगुलेटरी चार्ज नहीं हैं। अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो इसका असर कंपनी पर पड़ेगा।
बीमा सेक्टर में उतरने की नहीं मिली मंजूरी
कंपनी ने हाल में बीमा सेक्टर में प्रवेश करने की योजना बनाई थी। पर बीमा रेगुलेटर इंश्योरेंस अथॉरिटी डेवलपमेंट ऑफ इंडिया ने इसे खारिज कर दिया। 18 नवंबर से अब तक कंपनी का शेयर 40% से ज्यादा गिर चुका है। इस दौरान सेंसेक्स का प्रदर्शन स्थिर रहा है। जब से यह कंपनी लिस्ट हुई है, तब से इसका स्टॉक इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच पाया है।
मोर्गन स्टेनली का भी अनुमान घाटे वाला
ब्रोकरेज हाउस मोर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक में ऊपर जाने की कोई भी उम्मीद नहीं जताई है। इसने दिसंबर में कहा था कि यह शेयर 1,875 रुपए पर भी महंगा दिख रहा है। बता दें कि 2,150 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में इसका शेयर पहले दिन 27% टूट कर 1,564 रुपए पर बंद हुआ था। यानी निवेशकों को IPO प्राइस की तुलना में 586 रुपए प्रति शेयर का घाटा हुआ। उसी समय मैक्वायरी ने कहा था कि पेटीएम के स्टॉक में यहां से 44% की गिरावट आ सकती है। यह शेयर 1,200 रुपए तक जा सकता है और उस समय यह 1,300 रुपए तक गया था।
देश का सबसे बड़ा इश्यू
पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपए का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। कंपनी ने नए इक्विटी शेयर जारी करके 8,300 करोड़ रुपए जुटाए और मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों ने 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इसे बहुत ही खराब रिस्पांस निवेशकों का मिला था। IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
खराब रिस्पांस मिला था
कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थीं। यह काफी हद तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के सपोर्ट के कारण हुआ। IPO में QIB का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल निवेशकों का कोटा 1.66 गुना भरा था। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा केवल 24% ही भर पाया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.