देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुरूवार को एक बार फिर बढ़ी। आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 107.54 रुपए पर बिक रहा है। वहीं, डीजल भी 15 पैसे महंगा होकर 97.45 रुपए पर बिक रहा है।
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं। गुरुवार को देशभर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 31-39 पैसे तक बढ़ें।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल 101.54 रुपए पर बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में 102.23 रुपए और कोलकाता में 101.74 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़कर 104.94 रुपए पर पहुंच गया है।
डीजल के भाव भी बढें
पेट्रोल की ही तरह डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। देश में सबसे इस्तेमाल किए जाने वाले इस फ्यूल की कीमत 15 जुलाई को बढ़े, जो 12 जुलाई को घटे थे। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में आज एक लीटर डीजल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 97.45 रुपए पर पहुंची। इसी तरह दिल्ली और चेन्नई में 15-15 पैसे बढ़ें।
चालू फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो डीजल की कीमत 8.85 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। 1 अप्रैल को यहां डीजल 80.87 रुपए पर बिक रहा था, जो अब यानी 15 जुलाई को 89.72 रुपए में बिक रहा है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत भी 90.56 रुपए से बढ़कर 101.19 रुपए हो गई। मतलब साढ़े तीन महीने में पेट्रोल 10.63 रुपए महंगा हुआ है।
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों बदलाव करती हैं।
पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमरों को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता 'HPPrice' लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.