• Hindi News
  • Business
  • Philips Cuts 6,000 Jobs Just Three Months After Laying Off 4,000 Employees

फिलिप्स में एक बार फिर होगी छंटनी:अब 6000 एम्प्लॉइज को निकालेगी फिलिप्स, 3 महीने पहले 4 हजार कर्मचारियों को किया था बाहर

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एम्बेटल्ड डच मेडिकल टेक मेकर फिलिप्स ने छंटनी की अनाउंसमेंट की है। फिलिप्स ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपनी वर्ल्ड वाइड टोटल वर्कफोर्स में से 6000 एम्प्लॉइज की छंटनी करने के प्लान बना रही है। बड़ी संख्या में खराब स्लीप रेस्पिरेटर्स की वापसी के कारण हुए नुकसान के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है।

3 महीने पहले 4 हजार कर्मचारियों को निकाला था
चीफ एग्जीक्यूटिव रॉय जैकब्स ने कहा, 'यह फैसला हमारे लिए मुश्किल, लेकिन हमने 2025 तक कर्मचारियों की संख्या में और कमी करने की अनाउंसमेंट की है।' इससे 3 महीने पहले भी फिलिप्स ने अपनी टोटल वर्कफोर्स में से 4,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की थी।

जैकब्स ने कहा, 'फिलिप्स और हमारे स्टेकहोल्डर्स के लिए 2022 बहुत ही कठिन साल रहा है। हम अपने एग्जीक्यूशन को बेहतर बनाने और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए टफ एक्शंस ले रहे हैं।'

साल 2022 में 1.6 बिलियन यूरो का हुआ नेट लॉस
एम्स्टर्डम बेस्ड फर्म फिलिप्स को 2022 की चौथी तिमाही में 105 मिलियन यूरो (114 मिलियन डॉलर) का नेट लॉस हुआ था। वहीं पिछले एक साल में कंपनी को बड़े पैमाने में खराब डिवाइसेस के रिकॉल के कारण 1.6 बिलियन यूरो का नेट लॉस हुआ है।

खबरें और भी हैं...