• Hindi News
  • Business
  • PM Modi To Address Post budget Webinar On 'Vishwakarma Kaushal Samman' Today

पोस्ट-बजट वेबिनार को PM मोदी ने किया संबोधित:बोले 'आज बजट का वेबिनार भारत के करोडों लोगों के हुनर और उनके कौशल को समर्पित'

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 11 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान' (PM विकास) पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। PM मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडों लोगों के हुनर और उनके कौशल को समर्पित है। हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर कई सुझाव भी आए हैं। सभी स्टैक हॉल्डर्स ने इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए इस पर चर्चा की। जो चर्चा संसद में होती है जो चर्चा सांसद करते हैं वैसे ही गहन विचार जनता की ओर से हमें मिला है।

यह इवेंट 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की सीरीज का एक हिस्सा है। वेबिनार की इस सीरीज में केंद्र सरकार बजट 2023-24 में की गई अनाउंसमेंट पर विचारों और सुझावों को इकट्ठा कर रही है, ताकि उन सभी घोषणाओं पर सही दिशा में काम किया जा सके।

PM विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ
उन्होंने आगे कहा कि शहरों में विभिन्न कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं, PM विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ है। महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव के जीवन में खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।

'पीएम विकास' का यह है उद्देश्य
'पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान' का उद्देश्य कारीगरों-शिल्पकारों को डोमेस्टिक और ग्लोबल वैल्यू चेन से जोड़ना है। ऐसा करके सरकार उनके प्रोडक्ट्स-सर्विसेस की क्वालिटी, स्केल और रीच में सुधार करना चाहती है।