पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने डेबिट कार्ड से विड्रॉल की परडे लिमिट बढ़ाने वाला है। हालांकि ये लिमिट केवल हाई-एंड-कार्ड के लिए होगी। PNB ने इसे लेकर अपने ग्राहकों को नोटिफाई किया है। बैंक ने डेली प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) की सीमा को भी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
इन कार्ड्स के लिए 1 लाख लिमिट
घोषणा के अनुसार, वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड के साथ-साथ प्लेटिनम मास्टरकार्ड और रुपे कार्ड के लिए डेली ATM कैश विड्रॉल की लिमिट 50,000 रुपए से बढ़कर 1 लाख रुपए हो जाएगी। वहीं पीओएस ट्रांजैक्शन की डेली लिमिट 1.25 लाख से 3 लाख हो जाएगी।
इन कार्ड्स के लिए 1.5 लाख लिमिट
वहीं रूपे सिलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए डेली ATM कैश विड्रॉल लिमिट मौजूदा 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दी जाएगी। इन कार्ड्स के लिए पीओएस ट्रांजैक्शन की डेली लिमिट 1.25 लाख से 5 लाख रुपए की जाएगी।
कस्टमाइज लिमिट सेट करें
ये डेबिट कार्ड की मैक्सिमम परडे ट्रांजैक्शन लिमिट होगी। PNB ने एक बयान में कहा, 'ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, पीएनबी एटीएम, आईवीआर या बेस ब्रांच में जाकर अपनी कस्टमाइज लिमिट सेट करें।'
PNB वन ऐप से लिमिट सेट करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.