प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार (6 मार्च) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च' पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। इसमें PM मोदी ने कहा कि हमने हेल्थकेयर को सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय तक सीमित नहीं रखा है बल्कि इसे सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा बनाया है। इलाज को किफायती बनाना हमेशा से हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
यह वेबिनार उन 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की सीरीज का हिस्सा है, जिनका आयोजन केंद्र सरकार कर रही है। इससे माध्यम से बजट में घोषित पहलों को लेकर विचारों और सुझावों को एकत्र किया जा सके।
हमने दुनिया के सामने "वन अर्थ-वन हेल्थ" का विजन रखा
PM मोदी ने आगे कहा कि कोरोना जैसी बड़ी आपदा के कारण पूरी दुनिया का ध्यान 'हेल्थकेयर' पर गया, लेकिन भारत ने अपनी प्राथमिकता हेल्थकेयर से एक कदम आगे यानि 'वेलनेस' को बनाई है, इसलिए हमने दुनिया के सामने विजन रखा है - "वन अर्थ-वन हेल्थ"।
आयुष्मान भारत से लोगों के 80 हजार करोड़ रुपए बचे
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और जन औषधि केंद्रों पर बात करते हुए कहा कि भारत में इलाज को खरीदने की सामर्थ्य बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने के पीछे यही भाव है। इससे देश के करोड़ों मरीजों के लगभग 80 हजार करोड़ रुपए जो बीमारी में उपचार के लिए खर्च होने वाले थे वो बचे हैं।
हमारे यहां करीब 9 हजार जन औषधि केंद्र हैं, और यहां बाजार भाव से बहुत सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। इससे भी गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपए की बचत हुई है।
260 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज खोले
PM मोदी ने आगे कहा कि बीते सालों में 260 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। इससे मेडिकल सीटों की संख्या 2014 के बाद आज दोगुनी हो चुकी है। इस वर्ष के बजट में नर्सिंग क्षेत्र के विस्तार में बल दिया गया। मेडिकल कॉलेज के पास ही 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलना, मेडिकल ह्यूमन रिसोर्स के लिए बड़ा कदम है।
देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार हो रहे
हेल्थ इंफ्रा पर उन्होंने कहा कि देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा का होना बहुत ज़रूरी है। आज देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार हो रहे हैं। इन सेंटरों में डायबिटीज़, कैंसर और हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधा है।
4 मार्च को 'इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट' पर वेबिनार हुआ था
इससे पहले PM मोदी ने शनिवार (4 मार्च) को 'इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट' पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया था। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति मानती है और इससे भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनने में मदद मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.