इंडियन स्टॉक मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में महज 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की। 37 साल में उनका बिजनेस एम्पायर 46 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
कामयाब कारोबारी से हटके उनकी पर्सनालिटी का एक दूसरा पहलू भी है। कभी वे व्हील चेयर पर बैठकर कजरारे-कजरारे गाने पर डांस करते दिख जाते, तो कभी पत्नी की चूड़ियां बेचकर इन्वेस्टमेंट करने की बात कहते। झुनझुनवाला कितने जिंदादिल इंसान थे, यह नीचे दिए गए वीडियो को देखकर समझा जा सकता है...
अब चुनिंदा तस्वीरों के जरिए उनकी जिंदगी के इस दूसरे पहलू को जानते हैं...
शराब और सिगार की आदत
साल 2010 में फाइनेंशियल एक्सप्रेस से शराब और सिगार की आदतों पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे एहतियात बरतने की जरूरत है। मैंने एहसास किया है कि मुझे कड़े अनुशासन का पालन करना होगा। मैं डायबिटिक हूं और मछली की तरह पीता हूं। मैं मेरे जुड़वां बेटों को 25 साल का होता देखना चाहता हूं।'
रिस्क लेना आदत, पत्नी की चूड़ी भी बेच सकता हूं
राकेश झुनझुनवाला को रिस्क लेने में कभी डर नहीं लगा। शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने भाई के क्लाइंट से पैसे उधार लिए और उसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया। उन्हें पहला मुनाफा 1986 में हुआ जब उन्होंने टाटा टी के 5 हजार शेयर 43 रुपए की दर से खरीदे। स्टॉक मार्केट बढ़ा और तीन महीने में ही शेयर के दाम 143 रुपए पहुंच गए। उन्हें तीन महीने में ही तीन गुना मुनाफा हुआ। तब से उनका रिस्क लेने का सफर जारी रहा।
इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने कहा था, 'मुझे मार्केट और औरत में इंट्रेस्ट है। औरत प्यार से चलती है और मार्केट रिस्क से। रिस्क लेना मेरी आदत है। बाजार जब अच्छे मौके देता है तो मैं अपनी पत्नी की चूड़ियां तक बेच कर निवेश करने के लिए तैयार हूं।'
5 हजार रुपए से 44 हजार करोड़ का एम्पायर
राकेश झुनझुनवाला के पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे। 1985 में झुनझुनवाला जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तभी से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त सेंसेक्स 150 पॉइंट पर था और आज 60 हजार पार कर चुका है। झुनझुनवाला की सबसे अहम होल्डिंग टाटा की घड़ी और ज्वेलरी कंपनी टाइटन में है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रैंड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक सहित कई और कंपनियों में भी झुनझुनवाला का स्टेक है। उनके पास स्पाइसजेट और जेट एयरवेज में भी 1-1% की हिस्सेदारी है।
2003 में खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म शुरू की
2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी है। RA यानी राकेश और RE यानी रेखा। जानकारी के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं। दोनों ने 1989 में शादी की थी। रेखा का भी अपने पति की तरह ही कई कंपनियों में स्टेक है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.