• Hindi News
  • Business
  • Rakesh Jhunjhunwala (Big Bull) Photos | Know About Jhunjhunwala's Family, Career And Companies

11 PHOTOS में 'बिग बुल' की पर्सनालिटी:PM से मिलने सिकुड़ी शर्ट पहनकर पहुंचे, पत्नी की चूड़ियां बेचकर इन्वेस्टमेंट की बात कहते थे

नई दिल्ली10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंडियन स्टॉक मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में महज 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की। 37 साल में उनका बिजनेस एम्पायर 46 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

कामयाब कारोबारी से हटके उनकी पर्सनालिटी का एक दूसरा पहलू भी है। कभी वे व्हील चेयर पर बैठकर कजरारे-कजरारे गाने पर डांस करते दिख जाते, तो कभी पत्नी की चूड़ियां बेचकर इन्वेस्टमेंट करने की बात कहते। झुनझुनवाला कितने जिंदादिल इंसान थे, यह नीचे दिए गए वीडियो को देखकर समझा जा सकता है...

अब चुनिंदा तस्वीरों के जरिए उनकी जिंदगी के इस दूसरे पहलू को जानते हैं...

यह राकेश झुनझुनवाला के बचपन की फोटो है। उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद में हुआ था। उनका परिवार झुंझुनू, राजस्थान का रहने वाला है। सोर्स- विकी बायो
यह राकेश झुनझुनवाला के बचपन की फोटो है। उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद में हुआ था। उनका परिवार झुंझुनू, राजस्थान का रहने वाला है। सोर्स- विकी बायो
इस फोटो में झुनझुनवाला की मां उर्मिला, पत्नी रेखा, बेटी निष्ठा, जुड़वां बेटे आर्यमान और आर्यवीर हैं।
इस फोटो में झुनझुनवाला की मां उर्मिला, पत्नी रेखा, बेटी निष्ठा, जुड़वां बेटे आर्यमान और आर्यवीर हैं।
झुनझुनवाला का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। इनके पिता राधेश्यामजी, इनकम टैक्स ऑफिसर थे। ( पिता के साथ फोटो)
झुनझुनवाला का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। इनके पिता राधेश्यामजी, इनकम टैक्स ऑफिसर थे। ( पिता के साथ फोटो)
राधाकिशन दामानी, झुनझुनवाला के मेंटर हैं। वर्तमान में दमानी डी मार्ट के मालिक हैं।
राधाकिशन दामानी, झुनझुनवाला के मेंटर हैं। वर्तमान में दमानी डी मार्ट के मालिक हैं।
7 अगस्त को राकेश 'अकासा एयर' की लॉन्चिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए थे।
7 अगस्त को राकेश 'अकासा एयर' की लॉन्चिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए थे।
यह तस्वीर न्यू इयर सेलिब्रेशन की है। इसमें राकेश अपने दोस्तों और पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं।
यह तस्वीर न्यू इयर सेलिब्रेशन की है। इसमें राकेश अपने दोस्तों और पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं।

कौन संभालेगा झुनझुनवाला का 46 हजार करोड़ का बिजनेस एम्पायर:7 अगस्त को 278 करोड़ रुपए से अकासा एयरलाइन लॉन्च की, 32 कंपनियों में निवेश

राकेश झुनझुनवाला हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन थे। वह इंग्लिश विंग्लिश (2012) और शमिताभ फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे।
राकेश झुनझुनवाला हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन थे। वह इंग्लिश विंग्लिश (2012) और शमिताभ फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे।
सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला का एक वीडियो है। इसमें वो व्हील चेयर पर बैठे हुए कजरारे-कजरारे गाने पर डांस कर रहे हैं। वह डायबिटीज के शिकार थे। इससे उनके पैर में सूजन रहती थी और वो ठीक से चल नहीं पाते थे।
सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला का एक वीडियो है। इसमें वो व्हील चेयर पर बैठे हुए कजरारे-कजरारे गाने पर डांस कर रहे हैं। वह डायबिटीज के शिकार थे। इससे उनके पैर में सूजन रहती थी और वो ठीक से चल नहीं पाते थे।
यह फोटो PM मोदी ने 5 अक्टूबर 2021 को शेयर की थी, जिसमें राकेश PM मोदी के साथ सिकुड़ी शर्ट पहने खड़े हैं। तस्वीर में झुनझुनवाला की पत्नी रेखा भी हैं।
यह फोटो PM मोदी ने 5 अक्टूबर 2021 को शेयर की थी, जिसमें राकेश PM मोदी के साथ सिकुड़ी शर्ट पहने खड़े हैं। तस्वीर में झुनझुनवाला की पत्नी रेखा भी हैं।
राकेश झुनझुनवाला 6 अक्टूबर 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे। वह उनके सामने फ्लोटर्स पहनकर पहुंचे थे।
राकेश झुनझुनवाला 6 अक्टूबर 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे। वह उनके सामने फ्लोटर्स पहनकर पहुंचे थे।

शराब और सिगार की आदत
साल 2010 में फाइनेंशियल एक्सप्रेस से शराब और सिगार की आदतों पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे एहतियात बरतने की जरूरत है। मैंने एहसास किया है कि मुझे कड़े अनुशासन का पालन करना होगा। मैं डायबिटिक हूं और मछली की तरह पीता हूं। मैं मेरे जुड़वां बेटों को 25 साल का होता देखना चाहता हूं।'

मनमौजी राकेश झुनझुवाला की 5 कहानियां:मछली की तरह शराब पीते थे; 46 हजार करोड़ कमाए, लेकिन अधूरी रह गई एक ख्वाहिश

रिस्क लेना आदत, पत्नी की चूड़ी भी बेच सकता हूं
राकेश झुनझुनवाला को रिस्क लेने में कभी डर नहीं लगा। शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने भाई के क्लाइंट से पैसे उधार लिए और उसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया। उन्हें पहला मुनाफा 1986 में हुआ जब उन्होंने टाटा टी के 5 हजार शेयर 43 रुपए की दर से खरीदे। स्टॉक मार्केट बढ़ा और तीन महीने में ही शेयर के दाम 143 रुपए पहुंच गए। उन्हें तीन महीने में ही तीन गुना मुनाफा हुआ। तब से उनका रिस्क लेने का सफर जारी रहा।

इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने कहा था, 'मुझे मार्केट और औरत में इंट्रेस्ट है। औरत प्यार से चलती है और मार्केट रिस्क से। रिस्क लेना मेरी आदत है। बाजार जब अच्छे मौके देता है तो मैं अपनी पत्नी की चूड़ियां तक बेच कर निवेश करने के लिए तैयार हूं।'

राकेश झुनझुनवाला को साल 2009 में जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे।
राकेश झुनझुनवाला को साल 2009 में जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे।

5 हजार रुपए से 44 हजार करोड़ का एम्पायर
राकेश झुनझुनवाला के पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे। 1985 में झुनझुनवाला जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तभी से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त सेंसेक्स 150 पॉइंट पर था और आज 60 हजार पार कर चुका है। झुनझुनवाला की सबसे अहम होल्डिंग टाटा की घड़ी और ज्वेलरी कंपनी टाइटन में है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रैंड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक सहित कई और कंपनियों में भी झुनझुनवाला का स्टेक है। उनके पास स्पाइसजेट और जेट एयरवेज में भी 1-1% की हिस्सेदारी है।

अलविदा राकेश झुनझुनवाला:37 साल में 46 हजार करोड़ का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया, अडाणी बोले- उन्होंने निवेश में लोगों का भरोसा बढ़ाया

2003 में खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म शुरू की
2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी है। RA यानी राकेश और RE यानी रेखा। जानकारी के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं। दोनों ने 1989 में शादी की थी। रेखा का भी अपने पति की तरह ही कई कंपनियों में स्टेक है।