सैमसंग मार्च को खत्म तिमाही में भी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर और होलसेल बिक्री के मोर्चे पर सबसे आगे रही है। इस मामले में दूसरे नंबर पर दिग्गज अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एपल जबकि तीसरे पायदान पर चीनी फर्म शाओमी रही। मार्च तिमाही में शाओमी की बिक्री भारत और चीन में मजबूत बनी रही। ये बातें स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स ने अपनी हालिया रिसर्च रिपोर्ट में कही है।
सैमसंग ने मार्च तिमाही में 7.7 करोड़ स्मार्टफोन होलसेल किए
स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने मार्च तिमाही में 7.7 करोड़ स्मार्टफोन होलसेल किए। इससे ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 23% तक कर पहुंच गई। कंपनी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 32% बढ़ा है।
दूसरे नंबर पर रही एपल ने मार्च तक 5.7 करोड़ आईफोन बेचे
स्मार्टफोन की होलसेल के मामले में एपल दूसरे नंबर पर रही, जिसने इस साल जनवरी से मार्च तक 5.7 करोड़ आईफोन बेचे। इसके पास ग्लोबल मार्केट में 17% शेयर है। दिग्गज चीनी फर्म शाओमी लगातार दूसरी तिमाही में तीसरे नंबर पर रही है। इसने दुनिया भर में 4.9 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। ग्लोबल मार्केट में इसका शेयर 15% रहा जो साल भर पहले 10% था।
पुराने पड़ते स्मार्टफोन की जगह नए फोन की ज्यादा खरीदारी
मार्च तिमाही के दौरान ग्लोबल लेवल पर होलसेल में 34 करोड़ स्मार्टफोन बेचे गए। यह पिछले साल हुई स्मार्टफोन की बिक्री से 24% ज्यादा है। 2015 के बाद पहली बार स्मार्टफोन की ग्लोबल होलसेल में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इससे पता चलता है कि ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले एक साल में तेज रिकवरी की है। जानकारों के मुताबिक इसकी वजह पुराने पड़ते स्मार्टफोन की जगह नए फोन की खरीदारी और चीन की कंपनियों की तरफ से 5जी फोंस पर लगाया जा रहा जोर है।
टॉप पांच स्मार्टफोन कंपनियों का 76% ग्लोबल मार्केट पर कब्जा
स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स की सीनियर डायरेक्टर लिंडा सुई ने कहा, 'तीन चौथाई (76%) ग्लोबल मार्केट पर टॉप पांच स्मार्टफोन कंपनियों का कब्जा है। एक साल पहले इनका मार्केट शेयर 71% था। चिप की किल्लत और सप्लाई में आने वाली दिक्कतों का इन पर खास असर नहीं हुआ।'
5G आईफोन 12 सीरीज की बिक्री कई बाजारों में मजबूत बनी है
मार्च तिमाही के दौरान सैमसंग के सॉलिड परफॉर्मेंस में हाल में लॉन्च किफायती A सीरीज के 4G और 5G फोंस और पहले लॉन्च हुई गैलेक्सी S21 सीरीज का बड़ा हाथ रहा। स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नील मॉस्टन कहते हैं, '5G आईफोन 12 सीरीज की बिक्री कई बाजारों में मजबूत बनी हुई है।'
यूरोप, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में बढ़ रही शाओमी की बिक्री
तीसरे नंबर की शाओमी की बिक्री भारत और चीन में मजबूत बनी रही। यूरोप, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के बाजारों में उसकी मेहनत का फल मिलने लगा है। सीनियर एनालिस्ट ईवेन वू ने कहा, 'ओपो (रियलमी और वनप्लस को छोड़कर) 11% मार्केट शेयर के साथ ग्लोबल मार्केट में चौथे नंबर पर रही। वीवो लगभग इतने ही मार्केट शेयर के साथ पांचवें नंबर पर रही, हालांकि इसकी होलसेल मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 85% बढ़ी।'
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.