स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही (Q3FY23) के रिजल्ट शुक्रवार को अनाउंस कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल करीब 68.47% बढ़कर 14,205.34 करोड़ रुपए रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 8,431.88 करोड़ रुपए रहा था। वहीं 30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) में बैंक का नेट प्रॉफिट 13,265 करोड़ रुपए रहा था। SBI का यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही नेट प्रॉफिट रहा था।
नेट इंटरेस्ट इनकम 24.05% बढ़ी
तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में SBI का ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 36.16% बढ़कर 25,219 करोड़ रुपए रहा। वहीं Q3 में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24.05% बढ़कर 38,069 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30,687 करोड़ रुपए थी।
SBI का डिपॉजिट्स 9.5% बढ़ा
वहीं दूसरी तिमाही (Q2FY23) में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम 35,183 करोड़ रुपए थी। तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 29 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.69% हो गया है, जो सितंबर तिमाही में 3.55% और पिछले साल की समान तिमाही में 3.4% था। तीसरी तिमाही के खत्म होने के बाद SBI का डिपॉजिट्स साल-दर-साल करीब 9.5% बढ़कर 42.13 करोड़ रुपए रहा।
Q3 में स्लिपेज रेशियो 0.41% रहा
Q3FY23 में SBI का स्लिपेज रेशियो 0.41% रहा है, जो इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में 0.33% था। वहीं बैंक का क्रेडिट कॉस्ट Q3FY23 में 28 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 0.21% रहा है।
तीसरी तिमाही में SBI की क्रेडिट ग्रोथ में साल-दर-साल आधार पर 17.60% की ग्रोथ हुई है। वहीं बैंक के डोमेस्टिक एडवांसेस में सालाना आधार पर 16.91% की बढ़त रही। Q3FY23 के आखिरी में कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) 13.27% प्रतिशत रहा है।
SBI का शेयर 3.33% बढ़ा
तीसरी तिमाही के रिजल्ट की अनाउंसमेंट होने से पहले SBI के शेयर शुक्रवार (3 फरवरी) को NSE पर 17.60 रुपए यानी 3.33% की बढ़त के साथ 545.70 रुपए बंद हुआ। उम्मीद है कि सोमवार को भी SBI के शयेर में तेजी देखने को मिल सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.