शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 20 पॉइंट्स गिरकर 58,786 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक गिरकर 17,511 पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयर्स में आज गिरावट रही।
111 पॉइंट्स नीचे खुला बाजार
आज सुबह BSE सेंसेक्स 111 पॉइंट्स नीचे 58,696 पर खुला था। दिन में इसने 58,859 का ऊपरी स्तर और 58,414 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 शेयर्स गिरावट में बंद हुए जबकि 11 शेयर्स बढ़त में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस आदि रहे। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में टाइटन, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एयरटेल आदि रहे।
निफ्टी में 95 पॉइंट्स की गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,476 पर खुला था और दिन में इसने 17,534 का ऊपरी स्तर बनाया था। इसका मिडकैप और बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही। इसके 50 शेयर्स में से 20 बढ़त में जबकि 29 गिरावट में रहे। डिवीज लैब, टाटा कंज्यूमर गिरावट के साथ बंद हुए।
इंडसइंड बैंक में एलआईसी बढ़ाएगी हिस्सेदारी
इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी है कि रिजर्व बैंक ने LIC को इसमें हिस्सेदारी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अभी LIC की हिस्सेदारी 4.95% है जो बढ़ाकर 9.99% तक की जा सकती है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 157 पॉइंट्स बढ़कर 58,807 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक बढ़कर 17,516 पर बंद हुआ था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.