पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एशिया के शेर सिंगापुर ने मंगलवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत से 1,000 सिंगापुरी डॉलर (SGD) को सर्कुलेशन से हटा रही है। देश के सबसे बड़े नोट की प्रिंटिंग बंद कर सिंगापुर मनीलांड्रिंग और आतंकी फंडिंग के जोखिम को कम करना चाहता है। मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (MAS) ने कहा कि अभी से लेकर दिसंबर 2020 तक हर महीने एक सीमित मात्रा में 1,000 सिंगापुरी डॉलर के नोट उपलब्ध कराए जाते रहेंगे।
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप नोटबंदी का यह कदम उठाया है। सिंगापुर का केंद्रीय बैंक माने जाने वाले MAS ने कहा कि कई प्रमुख देशों ने पहले ही बड़े नोट जारी करना बंद कर दिया है। 1,000 सिंगापुरी डॉलर का वैल्यू अभी 54,501 रुपए के बराबर है।
जो नोट पहले से बाजार में आ चुके हैं वे चलते रहेंगे
MAS ने कहा कि 1,000 सिंगापुर डॉलर के जो नोट पहले से बाजार में आ चुके हैं, वे चलते रहेंगे और उनका उपयोग भुगतान में किया जा सकता है। बैंकों में 1,000 सिंगापुरी डॉलर के जो नोट जमा किए जाएंगे, उन्हें बैंक अगर चाहें, तो फिर से बाजार में चला सकते हैं। MAS अन्य मूल्यों वाले नोट और खासकर 100 सिंगापुरी डॉलर के नोट समुचित मात्रा में जारी करता रहेगा
इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्त्साहित कर रहा है MAS
100 सिंगापुरी डॉलर 1,000 सिंगापुरी डॉलर के बाद सिंगापुर का सबसे बड़ा नोट है। MAS लोगों को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है।
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.