पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश की सबसे बड़ी IT सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार को कहा कि उसका 16,000 करोड़ रुपए तक का बायबैक ऑफर 18 दिसंबर को खुलेगा और 1 जनवरी 2021 को बंद होगा। पिछले महीने TCS के शेयरधारकों ने अधिकतम 5,33,33,333 तक इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। शेयरों का बायबैक प्रति शेयर 3,000 रुपए के प्राइस पर होगा। कुल बायबैक 16,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नहीं होगा।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि SEBI (बायबैक ऑफ सिक्युरिटीज) रेगुलेशंस, 2018 के मुताबिक 15 दिसंबर 2020 को या उससे पहले योग्य शेयरधारकों को ऑफर लेटर भेजा जाएगा। बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2020 होगा। कंपनी ने सूचना में बायबैक की समय सारणी भी दी है, जिसमें कहा गया है कि ऑफर 18 दिसंबर 2020 को खुलेगा और 1 जनवरी 2021 को बंद होगा।
बिड्स के सेटलमेंट का लास्ट डेट 12 जनवरी 2021 है
स्टॉक एक्सचेंज पर बिड्स के सेटलमेंट का लास्ट डेट 12 जनवरी 2021 है। एक अन्य IT सर्विस कंपनी विप्रो ने भी 9,500 करोड़ रुपए तक के बायबैक प्लान की घोषणा की है। विप्रो 400 रुपए प्रति शेयर की दर से बायबैक करेगी।
TCS का कैश रिजर्व सितंबर 2020 में 58,500 करोड़ रुपए था
मुंबई की कंपनी TCS का कैश रिजर्व सितंबर 2020 में 58,500 करोड़ रुपए था। कंपनी के CEO और MD राजेश गोपीनाथन ने पहले कहा था कि कंपनी शेयरधारकों को कैपिटल रिटर्न करने की नीति पर टिकी हुई है। TCS ने पिछले साल स्पेशल डिविडेंड ऑफर किया था और इस साल बायबैक ऑफर कर रही है।
पिछले साल अक्टूबर में TCS ने प्रति शेयर 40 रुपए का स्पेशल डिविडेंट डिक्लेयर किया था
पिछले साल अक्टूबर में TCS के बोर्ड ने प्रति शेयर 40 रुपए का स्पेशल डिविडेंट डिक्लेयर किया था। 2018 में TCS ने करीब 16,000 करोड़ रुपए की बायबैक योजना पेश की थी। 2017 में भी कंपनी का बायबैक ऑफर आया था।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.