सोना-चांदी के दामों में आज यानी मंगलवार को बढ़त देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 204 रुपए महंगा होकर 47,722 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं अगर वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 3 बजे सोना 119 रुपए की बढ़त के साथ 47,574 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
चांदी भी हुई मजबूत
चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में आज चांदी 199 रुपए महंगी होकर 60,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। MCX पर भी दोपहर 3 बजे चांदी 166 रुपए की बढ़त के साथ 60,833 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,800 डॉलर के पार निकला सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,807 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 23 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है।
आने वाले दिनों में फिर बढ़ सकते हैं दाम
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश और दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। इसके अलावा कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के आने के बाद मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये अगले एक साल में 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
सरकार दे रही सोने में निवेश का मौका
सरकार आपको एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के तहत 10 से 14 जनवरी तक सोने में निवेश का मौका मिलेगा। इस बार सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 4,786 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है। ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानी, आपको 1 ग्राम सोने के लिए 4,736 रुपए देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.