पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अगर आप सोने की ज्वैलरी बनवाना चाहते हैं या गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो ये समय सही हो सकता है। देश में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर सोना और चांदी के दाम बढ़ने लगे हैं। सोमवार (5 अप्रैल) को सोना 257 रुपए महंगा होकर 45,176 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं चांदी के दाम 809 रुपए बढ़कर 64,546 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए है। बाजार में जब भी अनिश्चितता या अस्थिरता का माहौल बनता है, तो सोना महंगा होता है।
मार्च से फिर महंगा होने लगा है सोना
सोने के दाम 5 मार्च को 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे। तब से अब तक सोना करीब 1,289 रुपए महंगा हो गया है। वहीं अप्रैल की बात करें तो 31 मार्च को सोना 44,190 रुपए पर था, जो अब 45,176 रुपए पर है। यानी सोना 946 रुपए महंगा हुआ है।
पिछले साल मार्च के मुकाबले इस मार्च में गोल्ड इम्पोर्ट 471% बढ़ा
देश में सोने की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च में देश में सोने का इम्पोर्ट (आयात) 471% बढ़कर 160 टन हो गया है। ये सोने की बढ़ती मांग को बताता है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में देश में कुल 321 टन सोने का आयात हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मात्र 124 टन था।
भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत होती है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है। देश में सोने का इम्पोर्ट 2020 में 344.2 टन रहा जो पिछले साल के मुकाबले 47% कम रहा। 2019 में ये 646.8 टन था।
कोरोना बढ़ने का सोने के दाम पर होगा असर
पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि देश एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है ऐसे में साल के आखिर तक सोने के दाम 48 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं। इस ट्रेंड को इस तरह भी समझ सकते है कि मार्च की शुरुआत में सोना 44 हजार के नीचे आ गया था, लेकिन अब दाम एक बार फिर बढ़े हैं।
साल के अंत तक 50 हजार तक पहुंच सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक इस साल जून तक सोने का दाम 47 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि सोना इस साल के आखिर तक 48 से 50 हजार के बीच रह सकता है। लेकिन अगर कोरोना मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी है तो आने वाले दिनों में सोने के दामों में तेजी आ सकती है।
दिवाली के लिए अभी सोना खरीदना रहेगा फायदेमंद
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं शेयर मार्केट पर कोरोना का असर दिखने लगा है। इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में इस समय सोने में निवेश करना आपको ज्यादा फायदा दिला सकता है। उनके अनुसार इस दिवाली तक सोना फिर 50 हजार तक पहुंच सकता है। हालांकि अनुज गुप्ता के गोल्ड में आपके कुल निवेश का 10 से 20% ही निवेश करना चाहिए। ज्वैलरी खरीदने को निवेश नहीं माना जाता इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।
अगस्त 2020 में 56,200 पर पहुंच गया था सोना
सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। आमतौर पर देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका होती है और डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत आती है, तो सोने के भाव में उछाल देखने को मिलता है, लेकिन वैक्सीन आने के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और ये एक समय 44 हजार के नीचे भी आ गई थी।
शेयर मार्केट में बढ़ी गिरावट
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने सोमवार को शेयर बाजार का मूड बिगाड़ दिया। कई राज्यों में जगह-जगह लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा। नतीजा सेंसेक्स 870 पॉइंट गिरकर 49,159 बंद हुआ है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी भी 230 अंकों की गिरावट के साथ 14,637 पर बंद हुआ है।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.