• Hindi News
  • Business
  • TVS Motor Q2FY23 Results: Net Profit Rises 47% YoY To Rs 407 Crore, Revenue Up 28%

TVS मोटर्स Q2FY23 रिजल्ट:दूसरी तिमाही में​​​​​​​ कंपनी का नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 407 करोड़ रु रहा, रेवेन्यू 28% बढ़ा

7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

TVS मोटर्स ने सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) के रिजल्ट हाल ही में घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल करीब 47% बढ़कर 407.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 277.6 करोड़ रुपए था।

दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 28.5% बढ़ा
दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 28.5% बढ़कर 7,219 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 5,619 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) करीब 31.4% बढ़कर 736.4 करोड़ रुपए रहा।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 10.2% रहा
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 562.9 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA मार्जिन) 20bps बढ़कर 10% से 10.2% हो गया। बता दें कि Q2 के रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर सोमवार (7 नवंबर) को 1.80 रुपए यानी 0.16% बढ़कर 1,112.35 रुपए पर बंद हुआ।

Q2 में 10.27 लाख यूनिट्स सेल हुईं
TVS ने कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट अर्जित किया है। एक्सपोर्ट्स सहित कंपनी की टोटल टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेल्स सितंबर तिमाही में 12% बढ़कर 10.27 लाख यूनिट्स हुई, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 9.17 लाख यूनिट्स थी।