पॉपुलर कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) क्लाउडफ्लेयर के आउटेज के कारण मंगलवार को दुनियाभर में कई वेबसाइट्स डाउन हो गई यानी साइट्स ने काम करना बंद कर दिया। इंटरनेट पर कई यूजर्स ने ''500 इंटरनल सर्वर एरर" मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए। यह मैसेज तब डिस्प्ले होता है जब किसी वेब सर्वर में समस्या हो। जो वेबसाइट्स डाउन हुई उनमें जेरोधा, ग्रो, अपस्टॉक्स, डिस्कॉर्ड, कैनवा, स्ट्रीमयार्ड शामिल है।
जेरोधा जैसे प्लेटफॉक्म क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर
जेरोधा, ग्रो, अपस्टॉक्स जैसे कई ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और ऐप क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर है। आउटेज के कारण यूजर्स को ट्रेडिंग में समस्या आई। वो शेयरों को खरीद और बेच नहीं पा रहे थे। क्लाउडफ्लेयर ने खुद ट्विटर पर आउटेज की जानकारी दी और कहा कि वह इसे फिक्स करने पर काम कर रहा है। करीब 15 मिनट बाद क्लाउडफेयर ने एक और ट्वीट किया और बताया कि समस्या को पहचानकर ठीक कर दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.