नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली यूजीसी नेट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा।
एडमिट कार्ड 29, 30 नवबंर, 1, 3, 4 और 5 दिसंबर की एग्जाम के लिए जारी हुआ है। एनटीए इन तारीखों पर कुल 20 पेपर आयोजित करेगा। इसमें इतिहास, प्रबंधन, जनसंख्या अध्ययन से लेकर अंग्रेजी, मलयालम, तेलुगु, सामाजिक कार्य और अन्य शामिल हैं। एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड कर लें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.