• Hindi News
  • Career
  • After CBSE, Now IITs Can Also Be Cut The Syllabus For JEE Advanced, There Will Be A Change In The Format Of Entrance Exam Also

कोर्स में कटौती:CBSE के बाद अब IIT भी कर सकता है सिलेबस कम, प्रवेश परीक्षा के प्रारूप में भी होगा बदलाव

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • जेईई के सिलेबस में 30% की कटौती के आधार पर सेट हो सकते हैं पेपर
  • इस साल IIT- दिल्ली की तरफ से किया जाएगा JEE एडवांस्ड का आयोजन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के बाद अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) भी जल्द ही जेईई एडवांस के लिए कम करने और प्रवेश परीक्षा प्रारूप को बदलने पर विचार कर सकता है। हाल ही में सीबीएसई द्वारा सिलेबस की गई कटौती के बाद अब जेईई के सिलेबस में 30% की कटौती के आधार पर पेपर सेट हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

समिति ले सकती है फैसला

एनटीए के अधिकारियों के मुताबिक संशोधित पुराने पाठ्यक्रम को समिति के समक्ष रखा गया है। विशेषज्ञों द्वारा यह देखा गया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न सीबीएसई पाठ्यक्रम से आए हैं। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, स्टूडेंट पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं, लेकिन सीबीएसई सिलेबस  में बदलाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

IIT- दिल्ली करेगा आयोजन 

वहीं, इस साल IIT- दिल्ली की तरफ से JEE एडवांस्ड का आयोजन किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली के निदेशक, रामगोपाल राव के मुताबिक, "हमें सिलेबस में हुए परिवर्तनों को देखना होगा और इस बदलाव को समिति के सामने रखना होगा। उन्हें यह जानना होगा कि पाठ्यक्रम के कुछ टॉपिक्स को अब शामिल नहीं किया जा सकता।