नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के लिए पहले से ही भरे गए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आवेदन फॉर्म के डिटेल्स को सही करने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज ओपन की गई है। उम्मीदवार जो पहले से ही नीट एमडीएस 2023 (NEET MDS) में रजिस्टर्ड हैं, ऑफिशियल वेबसाइट- nbe.edu.in पर आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं।
22 फरवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड
नीट एमडीएस 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो दो फरवरी यानी आज दोपहर तीन बजे से शुरू हो गई है। नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख पांच फरवरी, 2023 है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 2 मार्च को होने वाली नीट एमडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
सिर्फ इन चीजों में हो सकता हैं बदलाव
नीट एमडीएस 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी और अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, उम्मीदवारों का नाम, परीक्षा शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव नहीं किया जा सकता है।
अप्लीकेशन में करेक्शन के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.