• Hindi News
  • Career
  • Application For Agniveer Recruitment In Indian Air Force Starts, Candidates Should Apply Till March 31

सरकारी नौकरी:भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, उम्मीदवार 31 मार्च तक करें अप्लाई

13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर भर्ती के लिए आज यानी 17 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। IAF अग्निवीर परीक्षा 25 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 17 मार्च 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ 12 वीं पास होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

एज लिमिट

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने की उम्र कम से कम 17.5 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। आईएएफ अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • अग्निवीर एयरफोर्स रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
  • अग्निवीर भर्ती के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अग्निवीर एयरफोर्स फॉर्म फाइनल सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर आगे की जरूरत के लिए अपने पास रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन