जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खुली:16 मार्च तक करें अप्लाई, 6 से 12 अप्रैल तक एग्जाम

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए अगर आवेदन नहीं कर पाए हैं तो कोई बात नहीं है। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर ज्वाइंट एट्रेंस एग्जाम सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। इसके तहत, कैंडिडेट्स कल यानि 16 मार्च, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

6 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

जेईई मेन 2023 सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में 6 से 12, 2023 तक किया जाएगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में यानी इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में कराई जाएगी।

हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं

अगर किसी उम्मीदवार को जेईई मेन 2023 सेशन 2 के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई आती है तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा, उम्मीदवार jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी लिख सकते हैं। जेईई मेंस परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को Jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • कैंडिडेट्स जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • जरूरी डिटेल्स के साथ जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें।
  • जेईई मेन आवेदन फॉर्म की फीस का भुगतान करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड करके रखें।