• Hindi News
  • Career
  • Apply Till March 20, 2023, Candidates Who Pass The Exam Will Get A Chance To Join The Rally

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी:20 मार्च तक करें अप्लाई, एग्जाम में पास होने पर मिलेगा रैली में शामिल होने का मौका

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 20 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 थी। जिसे 5 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में इंडियन आर्मी ने joinindianarmy.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत स्टोर कीपर, क्लर्क और टेक्निशियन सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 16 फरवरी 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस भर्ती के अंतर्गत कुछ पदों के लिए 8वीं पास, तो कुछ के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

भारतीय सेना ने इस बार अग्निवीर भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव किया है। इस बार पहले लिखित परीक्षा होगी और उससे बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। एग्जाम 17 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा।