• Hindi News
  • Career
  • Bank Of Maharashtra Recruitment For 314 Apprenticeship Posts, Candidates Can Apply Till December 23

सरकारी नौकरी:बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप के 314 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 23 दिसंबर तक करें आवेदन

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप जॉब के लिए आवेदन मांगे हैं। यह नियुक्ति देश भर में मौजूद बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखाओं में होगी। बैंक में अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग के लिए कुल 314 वैकेंसी है। अप्रेंटिसशिप के लिए खाली पद आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल में हैं। इन पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर तक कर सकते हैं।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 13 दिसंबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 23 दिसंबर 2022

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए।

उम्र सीमा

20 से 28 साल

स्टाइपेंड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिसशिप के दौरान प्रति माह 9000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। यह अप्रेंटिसशिप एक साल की होगी।

आवेदन शुल्क

  • जनरल/इडब्लूएस/ओबीसी- 150 रुपये
  • एससी/एसटी- 100 रुपये
  • दिव्यांग- आवेदन फ्री

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। स्टेट वाइज मेरिट उम्मीदवारों के 12वीं या डिप्लोमा में मिले मार्क्स के प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनेगी।

कैसे करें आवेदन

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Careers’ और फिर ‘Current Openings’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Online Application for Engagement of Apprentices, under Apprentices Act 1961 – Project 2022-23’ पर क्लिक करें।
  • उसके बाद ‘Apply Online’ पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियां भरें।
  • भरी गई जानकारियों को वेरीफाई करें।
  • ‘Validate your details’ पर क्लिक करके अप्लीकेशन सेव कर लें।
  • अब ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें और अप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • उसके बाद ‘COMPLETE REGISTRATION’ पर क्लिक करें और अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक