उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय बेनेट यूनिवर्सिटी विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। 2016 में लांच किए गए इस इंस्टीट्यूट में हाल ही में दूसरा कॉन्वोकेशन आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि आमिर खान ने बैच ऑफ 2020 को संबोधित किया। जानिए यहां एडमिशन लेने के 5 बड़े कारण:
टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटी
ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस (मार्केट एक्सेल डाटा मैट्रिक्स की पार्टनरशिप में) के टॉप इमर्जिंग इंस्टिट्यूट सर्वे में इस साल बेनेट यूनिवर्सिटी ने बीटेक के लिए दूसरा और बीबीए के लिए तीसरा स्थान हासिल किया है। साफ है कि बीटेक, बीसीए और बीबीए डिग्री के लिए यह श्रेष्ठ संस्थान है।
प्लेसमेंट के शानदार मौके
कोविड-19 के चलते जॉब्स के प्रभावित होने के बावजूद भी बेनेट यूनिवर्सिटी ने बीटेक के हर चार में से एक स्टूडेंट को 10 लाख से ज्यादा का प्लेसमेंट दिलाया और कुल औसत 6.9 लाख रुपए प्रति वर्ष का रहा है। टॉप स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट ने 44 लाख सीटीसी पर चुना।
आईवी लीग जैसी है एजुकेशन क्वालिटी
पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए ऑफ इंडिया समूह ने बेनेट यूनिवर्सिटी की स्थापना की। उद्देश्य था देश में स्टूडेंट्स को आईवी लीग जैसी क्वालिटी एजुकेशन देना। इसके लिए बीयू ने कई इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के साथ कोलैबोरेट किया है। इसमें जॉर्जिया टेक यूएसए, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का ओमाहा शामिल है। फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से बीयू के बीटेक स्टूडेंट्स को 40 फीसदी स्कॉलरशिप पर एमएस करने का मौका मिलता है। इसी तरह एंटरप्रेन्योरशिप मॉड्यूल के लिए बीयू ने इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बैबसन कॉलेज से भी टाइअप किया है।
स्टूडेंट के लिए स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी
कोर्सेस की भी विशाल रेंज
यह यूनिवर्सिटी बीटेक, बीसीए (डाटा साइंस क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी में मेजर), बीबीए, बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (अंग्रेजी और हिंदी), बीए/ बीबीए एलएलबी (5 वर्ष) और बीए लिबरल आर्ट्स जैसे कोर्सेस ऑफर करते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.bennett.edu.in या 1800 103 84 84 पर संपर्क कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.