• Hindi News
  • Career
  • Bihar Board 10th Result: Bihar Board 10th Results 2020 News Updates, Bihar Board Latest Updates

बिहार बोर्ड:मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश, एसएमएस के जरिए चेक करें 10वीं के नतीजे

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लंबे समय से बिहार मैट्रिक के परिणामों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी कर दिया। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर जारी किया गया।। लेकिन नतीजे जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे हालातों में आप मोबाइल फोन पर एक एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

इस नंबर पर भेजें एसएमएस

रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल पर BSEB10 -space- ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजे। एसएमएस भेजते ही बोर्ड की तरफ से आपके पास आपका परिणाम भेज दिया जाएगा। इस साल बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख, 29 हजार और 393 छात्र शामिल हुए थे। इसके लिए राज्य भर में 1368 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी तक 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं अगर 12वीं के परिणाम की बात करें तो बोर्ड ने इस साल 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले 24 मार्च को ही जारी कर दिया था। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो गई थी।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब यहां बोर्ड परिणामों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नाय पेज खुलेगा, जिस पर अपनी डिटेल्स भरें।
  • सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने पर)
  • आपके सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे।