लंबे समय से बिहार मैट्रिक के परिणामों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी कर दिया। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर जारी किया गया।। लेकिन नतीजे जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे हालातों में आप मोबाइल फोन पर एक एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस नंबर पर भेजें एसएमएस
रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल पर BSEB10 -space- ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजे। एसएमएस भेजते ही बोर्ड की तरफ से आपके पास आपका परिणाम भेज दिया जाएगा। इस साल बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख, 29 हजार और 393 छात्र शामिल हुए थे। इसके लिए राज्य भर में 1368 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी तक 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं अगर 12वीं के परिणाम की बात करें तो बोर्ड ने इस साल 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले 24 मार्च को ही जारी कर दिया था। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो गई थी।
ऐसे देखें रिजल्ट
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.