‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) द्वारा सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 की घोषणा आज यानि 30 जनवरी को की जा सकती है। संस्थान द्वारा सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 एग्जाम रिजल्ट के अंतर्गत स्टूडेंट्स के सीए फाउंडेशन स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। इसे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, icaiexam.icai.org से डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि सीए फाउंडेशन एग्जाम के रिजल्ट 30 जनवरी से 6 फरवरी 2023 के बीच कभी भी आ सकते हैं।
सीए फाउंडेशन स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
रिजल्ट की तारीख का इंतजार जारी
हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स की दिसंबर 2022 परीक्षाओं के लिए रिजल्ट की घोषणा की तय तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
आईसीएआई सीसीएम ने अपने ट्वीट में भी कहा था कि रिजल्ट जारी किए जाने की निश्चित तारीख के लिए संस्थान द्वारा नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपडेट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.