• Hindi News
  • Career
  • CA Foundation Result 2023 May Be Released Today, Download From Icaiexam.icai.org

ICAI CA Foundation Dec 2022 Result:सीए फाउंडेशन रिजल्ट आज हो सकता है जारी, icaiexam.icai.org से करें डाउनलोड

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) द्वारा सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 की घोषणा आज यानि 30 जनवरी को की जा सकती है। संस्थान द्वारा सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 एग्जाम रिजल्ट के अंतर्गत स्टूडेंट्स के सीए फाउंडेशन स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। इसे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, icaiexam.icai.org से डाउनलोड कर सकेंगे।

इससे पहले आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि सीए फाउंडेशन एग्जाम के रिजल्ट 30 जनवरी से 6 फरवरी 2023 के बीच कभी भी आ सकते हैं।

सीए फाउंडेशन स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • संस्थान की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर विजिट करने के बाद रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
  • इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकेंगे।
  • इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

रिजल्ट की तारीख का इंतजार जारी

हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स की दिसंबर 2022 परीक्षाओं के लिए रिजल्ट की घोषणा की तय तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।

आईसीएआई सीसीएम ने अपने ट्वीट में भी कहा था कि रिजल्ट जारी किए जाने की निश्चित तारीख के लिए संस्थान द्वारा नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपडेट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।