• Hindi News
  • Career
  • Candidates Should Apply Ahead Of Time, There Will Be Problem Due To Increase In Load On The Server At The Last Moment

ईपीएफओ भर्ती के संबंध में नोटिस जारी:उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन, लास्ट मोमेंट में सर्वर पर लोड बढ़ने से होगी परेशानी

15 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती से संबंधित एक अहम नोटिस जारी किया है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission,UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees' Provident Fund Organisation, EPFO) भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कहा है कि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए वे समय से पहले अप्लाई कर दें।

आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023

कई बार लास्ट मिनट में आवेदन करने की वजह से सर्वर पर काफी लोड बढ़ जाता है, जिससे आवेदन में समस्या होती है। इसी समस्या से बचने के लिए आयोग ने उम्मीदवारों को समय से पहले अप्लाई करने की सलाह दी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2023 है।

577 पदों पर होगी भर्ती

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से निकाली गई वैकेंसी के तहत ईपीएफओ में 577 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी), इन्फोर्समेंट ऑफिसर (ईओ) / एकाउंट्स ऑफिसर (एओ) पद शामिल हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

एओ/ईओ पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, एपीएफसी पदों के लिए अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

यूपीएससी उम्मीदवारों को सिलेक्ट करने के लिए रिटन एग्जाम और इंटरव्यू आयोजित करेगा। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी और प्रोगाम की घोषणा बाद में की जाएगी। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित ज्यादा डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट