मीडिया में करिअर बनाने के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। शहरी ही नहीं ज्यादातर ग्रामीण युवाओं की भी पहली पसंद पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार पाना हो गया है। एक समय था जब लोग सिविल सेवा और बैंको की सेवा में अपना भविष्य तलाशते थे। इसके बाद सेनाओं और पुलिस में भी कुछ लोग जोर आजमाइश करते थे। पर पिछले कुछ सालों में पत्रकारिता का आकर्षण युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह एक शौक भी है और रोजगार भी। खास बात यह कि यह जिंदगी रोमांच से भी भरी हुई है। पर कदम-कदम पर चुनौतियां भी भरी पड़ी हैं। यहां विकल्पों की भी भरमार है।
मीडिया का महत्व
जैसा कि हमेशा से ही माना जाता है मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है परन्तु विषय के रूप में मीडिया अब भी नया है। इसकी महत्ता को देखते हुए अब शिक्षण संस्थानों में मीडिया से जुड़े नए- नए कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं। मीडिया एक ऐसा विषय है जो करीब-करीब हर विषय को अपने अन्दर समेटता है। हर विषय पर बात करता है। जिसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना आवश्यक होता है। मीडिया बहुत ताकतवर बन चुकी है, इसलिए मीडिया का क्षेत्र व्यापक और समृद्ध होता जा रहा है। मीडिया एक बहुत ही व्यापक विषय है। अगर आपके अन्दर काबिलियत है तो यह रोजगार के लिए अनगिनत रास्ते खोलता है।
मीडिया विषय का चुनाव कैसे करें
मीडिया विषय का चुनाव करने से पहले आप इस विषय में अपनी रुचि को जान लें। यदि आप में क्रिएटिव राइटिंग स्किल है और इसके साथ ही आप अच्छा बोल लेते हैं, तो मीडिया आपको अपनी योग्यता प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका देती है।
कहां से करें मीडिया की पढ़ाई
12वीं- ग्रेजुएशन के बाद शुरू कर सकते हैं पढ़ाई
मीडिया में करिअर बनाने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं के बाद आप चाहें तो डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। भारत के कई बड़े सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों- यूनिवर्सिटी में डिग्री स्तर पर मीडिया की पढ़ाई होती है। ग्रेजुएशन के बाद मास कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा, पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा, ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं। इसके अलावे पीएचडी, नेट भी कर सकते हैं।
मीडिया के क्षेत्र में बेहतर अवसर
इसमें रोजगार की संभावनाएं असीम हैं। मीडिया की पढ़ाई करने के बाद आपको सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (प्रेस सूचना ब्यूरो फोटो प्रभाग, विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय आदि) के अधिकारी, सरकारी एवं प्राइवेट न्यूज एजेंसी, न्यूज वेबसाइट, प्रोडक्शन हाउस, प्राइवेट और सरकारी न्यूज चैनल, प्रसार भारती, टीवी, रेडियो,रिसर्च डिपार्टमेंट, जनसम्पर्क अधिकारी,पब्लिकेशन डिजाइन, विज्ञापन हाउस, फोटोग्राफी,फिल्म मेकिंग और मीडिया मैनेजमेंट, एनजीओ (अजीम प्रेमजी फैलोशिप, गांधी फैलोशिप, यंग इंडिया फैलोशिप आदि) आदि में रोजगार के अवसर मिलते हैं। सोशल मीडिया में भी रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.