देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा, कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया गया था। इसके बाद परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी गई थी। अब आंसर की पर दर्ज ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
जनवरी के सेकंड वीक में रिजल्ट जारी
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार, कैट 2022 का रिजल्ट जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। हांलाकि इसे लेकर अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अपडेट्स की मानें तो रिजल्ट जनवरी के मध्य तक ही आएंगे। ऐसे में कैंडिडेट्स को रिजल्ट संबंधी अपडेट के लिए परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर नजर बनाए रखना चाहिए।
कैट परीक्षा में अटेंडेंस 87% रहा था
कैट परीक्षा के लिए कुल 2.55 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से तकरीबन 2.22 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इस तरह परीक्षा में कुल अटेंडेंस 87% रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.