• Hindi News
  • Career
  • CBSE 10th 12th Exams Datesheet Released: CBSE 10th 12th Exam 2020 News Updates | Central Board Secondary Education Remaining Class 10 And 12 Board Exams From July 1 To 15

सीबीएसई:10-12वीं बोर्ड का नया टाइम टेबल जारी, 1 से 15 जुलाई के बीच परीक्षा के लिए 12 पॉइंट्स की गाइडलाइन जारी

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • बोर्ड ने साफ किया कि 83 विषयों में से 29 विषयों की ही परीक्षाएं होंगी, ये वही विषय होंगे, जो अगली क्लास में जाने के लिए जरूरी हैं
  • उत्तर-पूर्व दिल्ली के स्टूडेंट्स को छोड़कर देश में अब 10वीं के छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी

लॉकडाउन की वजह से टाली गई सीबीएसई की  10वीं और 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बोर्ड यह पहले ही बता चुका है कि अब बाकी बचे सभी 83 विषयों की नहीं, बल्कि सिर्फ 29 विषयों की परीक्षा होगी। 

बोर्ड ने जारी की 12 पाइंट्स की  गाइडलाइन

1.  सभी स्‍टूडेंट्स को एक ट्रांसपेरेंट बोतल में अपना हैंड सैनिटाइजर खुद लाना होगा।  2.  सभी स्‍टूडेंट्स अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्‍क से अच्छी तरह कवर करेंगे।  3. सभी स्‍टूडेंट्स को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। 4. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पैरेंट्स अपने बच्‍चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताएं।  5.  पैरेंट्स यह सुनिश्‍चित करें कि उनका बच्‍चा बीमार न हो।  6.  परीक्षा देते समय सभी स्‍टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।  7.  स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। 8.  परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है।  9. आंसर शीट सुबह 10 बजे से 10:15 के बीच वितरित की जाएंगी।  10. इसके बाद प्रश्‍न पत्र 10:15 बजे दिया जाएगा।  11. सुबह 10:15 बजे से 10:30 तक स्‍टूडेंट्स अपना प्रश्‍न पत्र पढ़ेंगे। 12 सुबह 10:30 बजे से स्‍टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।'

ट्वीट कर दी जानकारी 
निशंक ने कहा कि, 'प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।'

देशभर और दिल्ली के 29 विषयों की परीक्षाएं बाकी 

कोरोना के कारण देश में बने हालात के मद्देनजर सीबीएसई ने 83 विषयों की परीक्षाएं रोक दी थीं। बोर्ड ने साफ किया कि इन 83 विषयों में से 29 विषयों की ही परीक्षाएं होंगी। ये वही विषय होंगे, जो अगली क्लास में जाने के लिए जरूरी हैं। 

उत्तर-पूर्व दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए होगी 10वीं की परीक्षा

सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा के बारे में भी स्थिति स्पष्ट की गई थी। उत्तर-पूर्व दिल्ली के स्टूडेंट्स को छोड़कर देश में अब 10वीं के छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान हुई हिंसा के चलते परीक्षाएं टालनी पड़ी थीं। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सभी राज्यों में 10वीं बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 10वीं के बकाया जरूरी 6 विषयों की परीक्षाएं जल्द कराई जाएंगी।  

कब कौन- सी परीक्षा

दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 10वीं की डेटशीट

तारीख

दिनसब्जेक्ट कोडसब्जेक्ट
01 जुलाईबुधवार087सोशल साइंस
02 जुलाईगुरुवार086साइंस थ्योरी
090साइंस बिना प्रैक्टिकल
10 जुलाईशुक्रवार002

हिंदी कोर्स-  ए

085हिंदी कोर्स- बी
15 जुलाईबुधवार101इंग्लिश कोर्स ए
184इंग्लिश कोर्स बी

देशभर-दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 12वीं की डेटशीट

तारीख

दिनसब्जेक्ट कोडसब्जेक्टएरिया
01 जुलाईबुधवार064होम साइंसदेशभर में
02 जुलाईगुरुवार002हिंदी इलेक्टिवदेशभर में
302हिंदी कोरदेशभर में
03 जुलाईशुक्रवार042फिजिक्सउत्तर-पूर्व दिल्ली
04 जुलाईशनिवार055अकाउंटेंसीउत्तर-पूर्व दिल्ली
06 जुलाईसोमवार043केमिस्ट्रीउत्तर-पूर्व दिल्ली
07 जुलाईमंगलवार065इंफोमैटिक्स प्रै.(न्यू)देशभर में
083कंप्यूटर साइंस (न्यू)देशभर में
265इंफोमैटिक्स प्रै.(ओल्ड)देशभर में
283कंप्यूटर साइंस(ओल्ड)देशभर में
802इंर्फोमेशन टेक.देशभर में
08 जुलाईबुधवार001इंग्लिश इलेक्टिव- एनउत्तर-पूर्व दिल्ली
101इंग्लिश इलेक्टिव-सीउत्तर-पूर्व दिल्ली
301इंग्लिश कोरउत्तर-पूर्व दिल्ली
09 जुलाईगुरुवार054बिजनेस स्टडीदेशभर में
10 जुलाईशुक्रवार045बायोटेक्नोलॉजीदेशभर में
11 जुलाईशनिवार029जियोग्राफीदेशभर में
13 जुलाईसोमवार039सोशियोलॉजीदेशभर में
14 जुलाईमंगलवार028पॉलिटिकल साइंसउत्तर-पूर्व दिल्ली
15 जुलाईबुधवार041मैथ्सउत्तर-पूर्व दिल्ली
030इकोनॉमिक्सउत्तर-पूर्व दिल्ली
027इतिहासउत्तर-पूर्व दिल्ली
044बायोलॉजीउत्तर-पूर्व दिल्ली