सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निश्चित रूप से आयोजित होंगी, जिसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
दिसंबर में जारी होती है डेटशीट
आमतौर पर CBSE की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट दिसंबर के महीने में ही जारी कर दी जाती है। इससे पहले साल 2019 में बोर्ड ने नवंबर की शुरुआत में ही डेटशीट जारी कर दी थी। हालांकि, इस साल कोरोना के कारण नए सेशन में हुई देरी के चलते अभी तक CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की कोई अपडेट नहीं आई है।
परीक्षा स्थगन के लगाए जा रहे कयास
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर कई स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को उम्मीद है कि परीक्षा को मई तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। CBSE के सामान्य शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, हर साल यह परीक्षाएं फरवरी और मार्च के महीनों में आयोजित की जाती है। हालांकि, परीक्षा स्थगन को लेकर जारी कयासों के बीच बोर्ड सचिव ने परीक्षा को लेकर अहम जानकारी दी है।
यह भी पढ़े-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.