ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन (AIPA) ने CBSE 2021 बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया कि यह परीक्षाएं मई 2021 में कराई जाएं। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पेरेंट्स,स्टूडेंट्स और टीचर्स से 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सुझाव मांगा था। इस पर जवाब देते हुए AIPA ने यह सुझाव केंद्रीय मंत्री को यह सुझाव दिया।
बिना परीक्षा प्रमोट हो अन्य स्टूडेंट्स
अपने सुझाव में AIPA ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल मार्च 2020 से ही बंद चल रहे हैं। ऐसे में 10वीं- 12वीं की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। इसे देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं मई 2021 में कराए जाएं। जबकि अन्य कक्षाओं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किए जाएं।
जुलाई 2021 से शुरू हो नया सेशन
AIPA ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और CBSE के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा कि इससे स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिल जायेगा। साथ ही अन्य क्लासेस के स्टूडेंट्स को जिन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की या नहीं की है, उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएं। वहीं, एकेडमिक ईयर 2021-22 को जुलाई 2021 से शुरू किए जाएं।
स्टूडेंट्स को नहीं कोर्स- सिलेबस हुए बदलाव की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIPA हरियाणा के प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज शर्मा ने कहा है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स को कोर्स और सिलेबस में किए गए बदलाव की जानकारी नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सबसे पहले क्वेश्चन पेपर्स और परीक्षा पैटर्न में किए गए बदलाव को लेकर जागरूक करने की जरूरत है। इसलिए परीक्षाएं मई में कराई जानी चाहिए और शिक्षा सत्र जुलाई 2021 से शुरू करना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.