• Hindi News
  • Career
  • CBSE Board 2021 Class 12th Latest Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in; Optional Exams For CBSE 12th Board 2021

12वीं के असंतुष्ट स्टूडेंट्स को मिलेगा एक और मौका:रिजल्ट से नाखुश छात्र वैकल्पिक परीक्षा में हो सकेंगे शामिल, 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑफलाइन होगा एग्जाम

2 वर्ष पहले

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं के स्टूडेंट्स के नतीजे आज दोपहर 2 बजे जारी हो गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

इस साल रिजल्ट​​​​ ऑब्जेक्टिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर जारी किया जाएगा। हालांकि, CBSE ने इस रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को वैकल्पिक परीक्षा में शामिल होने का भी मौका दिया है।

15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा तय की गई मार्किंग स्कीम के आधार पर जारी रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स के लिए CBSE एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा। इस बारे में बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि थी वह 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच हालात सामान्य होने पर इसे आयोजित करेगा। इसके लिए बोर्ड स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा देगा।

ऐसे करें परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

  • स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन विंडो 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद ओपन होगी।
  • यह परीक्षा सिर्फ मेन सब्जेक्ट्स के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा का आयोजन केंद्र-आधारित रूप में ऑफलाइन किया जाएगा।
  • वैकल्पिक परीक्षा में मिले नंबर ही स्टूडेंट्स के फाइनल मार्क्स माने जाएंगे।
  • कंपार्टमेंट परीक्षाएं भी 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच किसी भी समय आयोजित की जाएंगी।

वैकल्पिक परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी स्टूडेंट्स 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकेंगे।

30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तय हुआ रिजल्ट

CBSE ने इस साल कोरोना महामारी के कारण 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी। इस वजह से 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की तय की गई असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी किया जाएगा। इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स को 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे।

क्या है 30:30:40 फॉर्मूला?
इसके तहत 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30%-30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा। CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी।