नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं।परीक्षा के बाद से ही परीक्षार्थियों को सीबीएसई के रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था और अब नतीजों की घोषणा हो गई है। रिज़ल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। जिसमें करीब 31 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन हुआ था।
बीते साल 26 मई को जारी हुआ था रिज़ल्ट
वही इस बार रिज़ल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी पहले जारी किया गया है। पिछले साल 2018 में सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट 29 मई तो वही कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट 26 मई 2018 को डिक्लेयर किया था।